Rajasthan
RU president nirmal choudhary slapped and thrown out stage at Maharani | RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव जाजड़ा ने मंच पर जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 04:36:40 pm
जयपुर के Maharani College में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान RU के अध्यक्ष Nirmal Choudhary और छात्रसंघ महासचिव Arvind Jajra और उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई।

जयपुर। जयपुर के महारानी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह के दौरान जमकर हंगामा हो गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी और छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा और उनके समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान निर्मल चौधरी को अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया।