Councilor’s Unique Initiative, House To House Sanitization – पार्षद की अनूठी पहल, घर-घर कर रहीं सैनेटाइजेशन

वार्ड 75 की पार्षद भारती लख्यानी ने उठाया बीड़ा
लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए छेड़ा अभियान
हर दिन दो घंटे सोडियम हाइपोक्लोराइड का कर रहीं छिड़काव

जयपुर. कोरोना हाहाकार के बीच ग्रेटर नगर निगम की एक पार्षद ने अनूठी पहल शुरू की है। वार्ड 75 से भाजपा पार्षद व गन्दी बस्ती सुधार समिति की चेयरमैन भारती लख्यानी अपने वार्ड को सैनेटाइज करने में जुटी हैं। पार्षद खुद ही अपने कंधों पर मशीन लगाकर घर-घर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करती नजर आ रही हैं।
पार्षद भारती लख्यानी ने कोरोना का कहर बढऩे पर अपने वार्ड में इस अभियान की शुरुआत की ताकि लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी सैनेटाइजेशन में उनकी मदद कर रहे हैं। उनके मुताबिक पूरे वार्ड में सैनेटाइजेशन हो यही उनका प्रयास रहेगा।
अगले सप्ताह तक होगा सैनेटाइजेशन पूरा
पार्षद लख्यानी नियमित रूप से सुबह 2 घंटे वार्ड 75 में जाकर छिड़काव कर रही हैं। उनका कहना है कि अगले सप्ताह तक पूरे वार्ड को सैनेटाइज कर लिया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार से चार टीमों का गठन कर सैनेटाइजेशन के काम को रफ्तार दी जाएगी।
अन्य महिला पार्षद भी सक्रिय
ग्रेटर नगर निगम की बात करें तो वित्त समिति की चेयरमैन शील धाभाई, उद्यान समिति की चेयरमैन राखी राठौड़, बिजली समिति की चेयरमैन सुखप्रीत बंसल सहित अन्य पार्षद सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनके वार्डों में जब कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव आता है तो ये तुरंत इलाके में छिड़काव करवाती हैं।