Sikar Aaj Ka Mausam: बारिश और ठंडी हवाओं से मिलेगी राहत, कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन दिन से ठंडी हवा और बारिश का दौर चल रहा है, यहां पर शनिवार देर सुबह तक हल्की बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को बादलों ने डेरा डाल लिया था जिसके बाद देर रात मावठ थी. इसके बाद बादलों के कारण ठंड स्थिर रही. बारिश होने के बाद अब कड़ाके की सर्दी के स्तर में आज और बढ़ोतरी हो गई है, आज जल्दी सुबह से ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लोग सर्दी को भगाने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.
सीकर में शनिवार को कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही. सर्द हवाओं और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, ऐसे में सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण बाजार सहित सड़कों पर चहल पहल कम हो गई है.
ये रहा तापमानमौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 17.0 व न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया गया.
कोहरे का अलर्टजयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज और कल शेखावाटी में कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा बारिश की संभावना के बराबर है. ठंडी हवाओं का दौर दिन भर जाती रहेगी. दिन में धूप निकलने के बाद तापमान थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. जिस दिन के समय लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी. इसके अलावा सुबह और शाम को सर्दी अधिक रहेगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 11:50 IST