विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अवनीत कौर का वीडियो वायरल.

Last Updated:May 13, 2025, 09:21 IST
Avneet Kaur On Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की, जिससे सभी हैरान हैं. इस बीच अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथृ विराट के लि…और पढ़ें
अवनीत कौर का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.अवनीत कौर का वीडियो वायरल, विराट के लिए चियर करती दिखीं.विराट के फैंस को नहीं लुभाई एक्ट्रेस की ये अदा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ‘किंग कोहली’ यानी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. क्रिकेटर के इस फैसले से हर कोई शॉक्ड है. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. इन सबके बीच अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शहनाज गिल और मुनव्वर फारूकी सहित अपने दोस्तों के साथ क्रिकेटर के लिए चियर करती दिखी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुऐंसर अवनीत कौर और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर अवनीत की एक फोटो लाइक की थी, जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में आ गए. अब विराट के टेस्ट क्रिकेट के रिटायमेंट के बाद अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विराट के लिए चियर करती नजर आ रही हैं.
कोहली को अवनीत से मिला खास चीयर
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ज एसबीएस एबीपी न्यूज़ द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में अवनीत कौर को पूरे एनर्जी के साथ ‘कोहली, कोहली!’ चिल्लाते हुए देखा गया. इस क्लिप में उनके साथ मुनव्वर फारूकी और शहनाज गिल भी नजर आ रहे हैं. इसी दौरान अवनीत हाथों से विराट के लिए हार्ट बनाती दिख रही हैं और आखिर में वो एक फ्लाइंग किस भी देती हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
विराट के फैंस को पसंद नहीं आ रहा वीडियो
हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो हाल का है या पुराना, लेकिन अवनीत इस क्लिप में खुश और कैजुअल नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने हाथों से दिल का इशारा बनाया और एक फ्लाइंग किस भी दी, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह इस पल से बेहद खुश थीं. हालांकि, कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है.
विराट के फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट
विराट के फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘विराट के घर में लड़ाई करवाकर रिटायर करवा ही दिया उसे. एक अन्य ने लिखा-‘विराट भैया ने रिटायरमेंट ले लिया तेरी वजह से’. एक यूजर ने लिखा- इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए उन्हें भी चियर कर लो.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
homeentertainment
विराट की रिटायमेंट पर ‘कोहली-कोहली’ करती दिखीं अवनीत कौर दिए FLYING KISS