Sports

IPL 2025 SRH vs MI Live Score mumbai indians sunrisers hyderabad | मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव अपडेट्स

SRH vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की है. उसने हैदराबाद के 5 विकेट महज 35 रन के भीतर झटक लिए हैं. इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी बार भिड़ंंत है. 17 अप्रैल को हुई पहली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 4 विकेट से हराया था.

क्लासेन का पलटवारविकेटों का पतझड़ देख हेनरिक क्लासेन ने काउंटर अटैक की स्ट्रेटजी अपनाई है. उन्होंने एक छोर से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जोरदार धुनाई की और 34 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली. क्लासेन को दूसरे छोर पर भी अच्छा सहयोग मिला. जब उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की तब दूसरे छोर पर इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर 10 रन बनाकर नाबाद थे.एसआरएच की आधी टीम 35 रन पर आउटएसआरएच ने अपना पांचवां विकेट महज 35 के स्कोर पर गंवा दिया है. अनिकेत वर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए हैं. उन्हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर रियान रिकल्टन के हाथों कैच करवाया. अनिकेत के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8.3 ओवर में 5 विकेट पर 35 रन हो गया है.अभिषेक और नीतीश भी चलते बनेमुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के 4 विकेट 5 ओवर में महज 13 रन के स्कोर पर झटक लिए हैं. मैच के चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को पॉइंट पर विग्नेश पुथुर के हाथों कैच करवा दिया है. अभिषेक सिर्फ 8 रन बना सके. अगले ओवर में दीपक चाहर ने नीतीश रेड्डी (2)  को चलता कर दिया.

हैदराबाद ने गंवाए 3 ओवर में 2 विकेटहैदराबाद ने पहले 3 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने मैच के दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड को आउट किया. उन्होंने हेड को नमन धीर के हाथों लपकवाया. अगले ओवर में दीपक चाहर ने ईशान किशन (1) को विकेटकीपर रिकल्टन के हाथों कैच करवा दिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा. इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रियान रिकलटन सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान),नमन धीर, विल जैक, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर. इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज.

मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई ने इस मैच में अश्वनी कुमार की जगह विग्नेश पुथूर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. एसआरएच ने प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट को शामिल किया है. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मैच में मोहम्मद शमी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

बांह में काली पट्टी बांध कर उतरे खिलाड़ीमुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मैच से पहले पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी. दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर इस मैच में बांह में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. आईपीएल मैनेजमेंट ने तय किया है कि इस मैच में आतिशबाजी नहीं होगी. चीयरलीडर्स भी परफॉर्म नहीं करेंगी.

पिच रिपोर्टयह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों की मुफीद रही है. हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों को बाउंस भी मिलता है लेकिन गेंद बैट पर आसानी से आती है. इसलिए बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. इस स्टेडियम में अब तक IPL के 82 मैच खेले गए हैं. इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां 36 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

मुंबई और हैदराबाद में होगा आईपीएल का 41वां मैच आईपीएल का 41वां मुकाबला आज बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ रही हैं. पहली भिड़ंत 17 अप्रैल को हुई थी, जिसे मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीता था. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में 8 में से 4 मैच जीत चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में छठे और सनराइजर्स हैदराबाद 9वें नंबर पर है. इस लिहाज से हैदराबाद के लिए जीत ज्यादा जरूरी है. एक और हार प्लेऑफ की उसकी उम्मीदें तोड़ सकती है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj