खलनायक का रोल निभाना चाहते थे आमिर खान, फिर राइटर-डायरेक्टर ने लिया ऐसा फैसला, बिगड़ गया था सारा खेल

Last Updated:April 26, 2025, 14:37 IST
Omkara Langda Tyagi: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल निभाकर महफिल लूटी ली थी. वैसे यह रोल पहले आमिर खान निभाना चाहते थे, लेकिन वह फिल्म का ह…और पढ़ें
साल 2006 में रिलीज हुई ‘ओमकारा’ कहलाई कल्ट क्लासिक.
हाइलाइट्स
आमिर खान निभाना चाहते थे लंगड़ा त्यागी का रोलसैफ अली खान ने की भाषा सुधारने के लिए खास ट्रेनिंगओमकारा फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर भी थे.
नई दिल्ली. अजय देवगन और सैफ अली खान की ‘ओमकारा’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म तब बनी, जब विशाल भारद्वाज ने शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ को अडैप्ट करने की इच्छा जाहिर की. विशाल ने राइटर रॉबिन भट्ट के साथ अपना आइडिया शेयर किया किया और काफी चर्चा के बाद उन्हें लगा कि लीड रोल के लिए अजय देवगन सही एक्टर होंगे.
इस फिल्म में विलेन लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाकर सैफ अली खान छा गए थे. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ‘ओमकारा’ में आमिर खान ने भी खलनायक का रोल निभाने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन बात नहीं बन पाई और फिर रोल सैफ अली खान को मिल गया.
आमिर खान बनना चाहते थे लंगड़ा त्यागीहाल ही में रॉबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि अजय देवगन और करीना कपूर को फाइनल करने के बाद वे फिल्म में लंगड़ा त्यागी के किरदार की कास्टिंग में अटके हुए थे, क्योंकि दो बड़े एक्टर इस रोल को निभाना चाहते थे. यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में रॉबिन भट्ट ने कहा, ‘आमिर खान विलेन का किरदार निभाने के लिए तैयार थे. हमारे पास दूसरा ऑप्शन सैफ अली खान का था. हालांकि, हमने तय किया कि आमिर इस फिल्म के लिए सही चॉइस नहीं हैं.’
किरदार के लिए सैफ ने की बहुत मेहनतइसके बाद उन्होंने सैफ अली खान को यह भूमिका ऑफर की, लेकिन समस्या यह थी कि सैफ को पश्चिमी यूपी की स्थानीय बोली नहीं आती थी, जहां फिल्म की कहानी सेट की गई थी. रॉबिन ने बताया कि सैफ ने लंगड़ा त्यागी के किरदार में ढलने के लिए मेहनत करने को तैयार थे, उन्होंने अपने बाल काटे और लैंग्वेज सुधारने के लिए एक ट्यूटर रखा.

लंगड़ा त्यागी का रोल निभाकर छा गए थे सैफ अली खान.
सैफ अली ने ली थी खास ट्रेनिंगरॉबिन भट्ट ने आगे कहा, ‘सैफ अली खान की समस्या भाषा थी. लेकिन फिर उन्होंने ट्यूशन लेना शुरू किया, ट्रेनिंग शुरू की और अपने बाल काटे. सैफ दीपक डोबरियाल के साथ बैठकर 2 से 4 घंटे तक रिहर्सल करते थे और उन्होंने बहुत मेहनत की, क्योंकि यह उनकी भाषा नहीं थी और इसके लिए दीपक ने उनकी बहुत मदद की.’
पहले दिन ऐश्वर्या राय ने की शूटिंग, दूसरे दिन कट गया था फिल्म से पत्ता, मेकर्स ने आनन-फानन में किया था रिप्लेस
‘ओमकारा’ फिल्म की स्टारकास्ट बताते चलें कि विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ओमकारा’ में अजय देवगन, सैफ अली खान के अलावा करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे नजर आए थे. रिलीज के बाद ओमकारा कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी.
First Published :
April 26, 2025, 14:37 IST
homeentertainment
खलनायक का रोल निभाना चाहते थे आमिर खान, 1 फैसले से बिगड़ गया था सारा खेल



