झुंझुनूं में मौसम ने करवट बदली, तेज हवा और बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

Last Updated:May 03, 2025, 19:45 IST
Jhunjhunu Weather News; झुंझुनूं में शनिवार शाम को मौसम ने करवट बदली, तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरे. इससे गर्मी से राहत मिली लेकिन फसलों को नुकसान की आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.X
झुंझुनूं में तेज हवा व बारिश के साथ गिरे ओले
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरे.मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिली.फसलों को नुकसान की आशंका, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.
झुंझुनूं. झुंझुनूं शहर में शनिवार शाम को मौसम ने करवट बदली और दोपहर से ही आसमान में घने बादल छाने लगे. शाम करीब 5 बजे तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी भी हुई, उसी के साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसी तरह से गुढ़ागौड़जी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे जिससे पूरे इलाके ने सफेद चादर ओढ़ ली.
इससे पहले दोपहर में आसमान में बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहा, लेकिन शाम होते-होते घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई. मौसम में आए इस बदलाव से वातावरण ठंडा हो गया और सब्जियों व फलों को नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही 4 मई को झुंझुनू सहित प्रदेश के कई जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है. झुंझुनूं और आसपास के इलाकों से भी तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की सूचना मिली है. इससे पहले गुरुवार की आधी रात को भी जिले में अंधड़ के साथ बारिश हुई थी.
गर्मी से मिली राहतलगातार मौसम में हो रहे इस बदलाव से आमजन को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को दिन में भी गर्मी से कुछ राहत महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
झुंझुनूं के अलावा गुढ़ागौड़जी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली. तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने इलाके को सफेद चादर से ढक दिया. करीब 10 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरने से खेतों और सड़कों पर बर्फ की परत जम गई, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को क्षणिक राहत मिली, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है. दोपहर के समय अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई. घने बादल छाने से दिन में रात जैसा नजारा हो गया. ओले गिरने से किसानों को फसलों में नुकसान की आशंका है.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
झुंझुनूं में मौसम ने करवट बदली, तेज हवा और बारिश के साथ गिरे ओले