Rajasthan News Live : 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, ओसिया में बवाल, ब्यावर में ट्रेलर चालक जिंदा जला

Last Updated:April 17, 2025, 10:41 IST
Rajasthan News Live Update : भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जोधपुर के ओसियां से गोवंश के अवशे…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें.
हाइलाइट्स
राजस्थान के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी.ओसिया में गोवंश अवशेष मिलने से बवाल.ब्यावर में ट्रेलर चालक आग में जिंदा जला.
Rajasthan News Live Update : भीषण गर्मी से तप रहे राजस्थान के कुछ इलाकों में आज राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, टोंक, दौसा और करौली जिलों में आज मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
Jodhpur News Live Update : जोधपुर के ओसियां में गोवंश के अवशेष मिलने से बवाल मच गया है. गोवंश के अवशेष देखकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने के लिए यह कृत्य किया गया है. सूचना पर ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची है. हिंदू संगठनों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
Beaver News Live Update : ब्यावर से पाली जाते समय एक ट्रेलर में अचानक जबर्दस्त आग लग गई. इससे ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया है. आग लगने के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर रॉन्ग साइड में जाकर पलट गया. यह हादसा गुरुवार तड़के ब्यावर जिले के सेंधडा थाना इलाके के लाडपुरा घाटा में हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलों की सहायता से उस पर काबू पाया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रेलर चालक के शव को बाहर निकाला. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 10:41 IST
homerajasthan
राजस्थान : 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, ओसिया में बवाल, ट्रेलर में लगी आग