Entertainment
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच सजधजकर तैयार हुईं हिना खान, पीले रंग की अनारकली में दिखाया देसी अंदाज

February 27, 2025, 15:26 ISTentertainment NEWS18HINDI
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कीमोथेरेपी खत्म हो गई है. उनकी सर्जरी भी पूरी हो गई है. हिना खान इन दिनों इम्युनोथेरेपी ले रही हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस पीले रंग का फ्लोरल सूट पहने दिख रही हैं.



