नशा करने के लिए दिलवाया था 1500 रुपए में देशी कट्टा

हरमाड़ा थाना पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को घर में बंधक बनाकर की गई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस इस मामले में चार बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस उनसे देशी कट्टा, एक एयरगन और चाकू बरामद कर चुकी हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद जोशी (40) आनन्द नगर कॉलोनी ग्वालियर हाल रोड नम्बर 17 विश्वकर्मा का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर को अनीता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी सास सुमिता देवी तथा बच्चे घर पर थे। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और कहा कि शादी का कार्ड देना है। जिसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। आते ही वह व्यक्ति सास के कमरे में चला गया और मेरे जाने के बाद सास के कमरे में दो लड़के और आ गया और कमरे का गेट बंद कर दिया था और मुंह पर टेप चिपका दी। आरोपी चाकू से वार कर मारपीट करने लग गए। पुलिस ने बच्चे के गले पर चाकू लगाकर सोने चांदी के जेवरात और 15 से 20 हजार रुपए पहचान पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल फोन निकालकर ले गए।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद जोशी ने वारदात के समय काम में लिए गए हथियार देशी कट्टा को अपने दोस्त आलोक मिश्रा उर्फ बाबा को मात्र 1500 रुपए में अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उपलब्ध करवाया था।