Rajasthan
मीठी नीम को बनाना है घना और हरा-भरा?, अपनाएं यह देसी जुगाड़, घर में रखा सामान ही करेगा कमाल

02
मीठी नीम, जिसे कई लोग करी पत्ता के नाम से भी जानते हैं, आमतौर पर दाल, उपमा, पोहा जैसे व्यंजनों में स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, यह सिर्फ एक मसाला भर नहीं है, बल्कि इसके अंदर कई औषधीय गुण भी होते हैं. यही कारण है कि इसे सेहत और सुंदरता निखारने के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है.