Jaisalmer News : 100 साल की दादी के सामने पोते-बहू और पड़पोते की मौत, टूट गया परिवार, रो पड़ा पूरा गांव

Last Updated:April 27, 2025, 14:08 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर में हुए सड़क हादसे में दंपती समेत उनके मासूम बेटे की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. हादसे के शिकार हुए लोगों की 100 साल की दादी इससे बुरी तरह से टूट गई…और पढ़ें
हादसे में दंपती और उनके एक बेटे की मौत हो चुकी है.
हाइलाइट्स
जैसलमेर हादसे में दंपती और बेटे की मौत100 साल की दादी सदमे में, गांव में मातमदो अन्य लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे
जैसलमेर. जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली इलाके में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे ने लोगों के हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में दंपति की पहले ही मौत हो गई थी. अब उनके एक साल के बेटे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे से दंपति की 100 साल की बुजुर्ग दादी और माता-पिता बुरी तरह से टूट गए. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों के हलक से बीते पांच दिन से निवाला भी नीचे नहीं उतर रहा है.
इस दर्दभरी कहानी की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई थी. उस दिन झिनझियाली निवासी गोवर्द्धन सिंह अपने परिवार के साथ कार से बाड़मेर से अपने गांव आ रहे था. उसी दौरान तेज गति आ रही पिकअप ने उनके वाहन को हराणियों की ढाणी के पास गलत साइड से आकर टक्कर मार दी. इसमें गोवर्द्धन सिंह की पत्नी पारस कंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाद में गोवर्द्धन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए थे.
सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया हैइनमें गोवर्द्धन सिंह का एक साल का मासूम बेटा प्रदीप भी शामिल था. सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया था. शनिवार को प्रदीप ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दुर्घटना से सबल सिंह परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटे-बहू की मौत के बाद अब 1 साल के मासूम पोते की भी मौत हो गई है. गोवर्द्धन सिंह की दादी गैर कंवर (100) इस गम में पथरा सी गई है. गोवर्द्धन के पिता सबल सिंह (70) और मां हवा कंवर (65) भी गहरे सदमे में हैं.
गोवर्द्धन सिंह के दो भाई जिंदगी और मौत जूझ रहे हैंसमाजसेवी तारेन्द्र सिंह झिनझिनयाली ने बताया कि दुर्घटना में कार में बैठे सभी सवार घायल हो गए थे. उनमें से तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. गोवर्द्धन सिंह का भाई नवगण सिंह और भतीजा रणवीर सिंह अभी भी जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहे हैं. दोनों का जोधपुर इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना से 3 साल के जितेंद्र सिंह के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. गोवर्द्धन सिंह और पारस कंवर के दो बेटे थे. बड़ा बेटा 3 साल का जितेंद्र सिंह और छोटा बेटा प्रदीप सिंह 1 साल का था.
बड़े बेटे को दादा दादी के पास छोड़ गए थेये लोग मेडिकल के काम से बाड़मेर गए थे. जाते समय बड़े बेटे जितेंद्र को दादा-दादी के पास छोड़कर गए थे. इससे उसकी जान बच गई. इस हादसे ने ग्रामीणों को सदमे में ला दिया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है. 23 अप्रैल को पति-पत्नी के एक साथ शव उठने और शनिवार को 1 साल के मासूम की मौत की खबर के बाद तो गांव में चूल्हे भी नहीं जले.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 14:08 IST
homerajasthan
100 साल की दादी के सामने पोते-बहू और पड़पोते की मौत, टूट गया पूरा परिवार