Ind Vs Aus Champions Trophy Semifinal: आज ऑस्ट्रेलिया को नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, हर वार झेलने को तैयार

Live now
Last Updated:March 04, 2025, 09:42 IST
India Vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal Live Score आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के जिस मुकाबले का इंतजार फैंस को था वो आज दोपहर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में आ…और पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला
Ind Vs Aus Champions Trophy 2025 Semifinal Live Score : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बेहद खास है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलने उतरेगी. कप्तान समेत बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद कमजोर माना जा रही कंगारू टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत ने नाम के मुताबिक सारी टीमों को रौंदते हुए अपनी जगह अंतिम चार में पक्की की. अब लड़ाई आर या पार की होगी. 2023 वनडे वर्ल्ड फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया से भारत हिसाब चुकता करना चाहेगा.
आखिरी बार जब दोनों टीमों का वनडे मैच में मुकाबला हुआ था तो 2023 विश्व कप का फाइनल था. पूरे टूर्नामेंट में धमाका करते हुए विरोधी टीमों को पस्त कर खिताब जीतन की दावेदार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर गहरा जख्म दिया था. हर एक भारतीय फैन आज भी वो दर्द महसूस करता है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने का इरादा लेकर ही रोहित शर्मा की टीम उतरेगी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कॉनॉली
Ind Vs Aus Champions Trophy Semifinal Live: 4 स्पिनर बनेंगे मुसीबत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारतीय टीम के पास चार शानदार स्पिनर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में अहम साबित हो सकते हैं. कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तो अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर ही रहे थे वरुण चक्रवर्ती ने भी पिछले मैच में धमाकेदार एंट्री कर दी. चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया.
Ind Vs Aus Champions Trophy Semifinal Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दिलचस्प आंकड़े
सबसे ज्यादा जीत: ऑस्ट्रेलिया (151 मैचों में 84 जीत)
सबसे बड़ा स्कोर: 399/5, भारत, इंदौर वनडे (24 सितंबर 2023)
सबसे कम स्कोर: 63 रन, भारत, सिडनी वनडे (8 जनवरी 1981)
सबसे बड़ी जीत (रनों से): ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 8 फरवरी 2004 को भारत को 208 रनों से हराया.
सबसे बड़ी जीत (विकेटों से): ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में 14 जनवरी 2020 को भारत को 10 विकेट से हराया (256 रन का लक्ष्य),
Ind Vs Aus Champions Trophy Semifinal Live: किसका पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा हल्का नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 151 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 57 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते है. 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
Ind Vs Aus Champions Trophy 2025 Semifinal Live पूरा होगा भारत का बदला?
नमस्कार, आप सभी का भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के लाइव ब्लॉग में स्वागत है. टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी. इस मुकाबले को बदले का मैच माना जा रहा है. 2023 वनडे वर्ल्ड फाइनल में भारत को हराकर जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तमाम भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था उसका बदला रोहित शर्मा की टीम आज सेमीफाइनल में लेना चाहेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 08:21 IST
homecricket
आज ऑस्ट्रेलिया को नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, हर वार काटने को तैयार