कैरम खेल में है हाथ साफ तो, आप भी राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन में ले सकते है भाग, जानें कब ट्रायल और डिटेल

रवि पायक/ भीलवाड़ा: कैरम खेल के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. भीलवाड़ा जिला कैरम संघ ने जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कैरम ट्रायल आयोजित करने की घोषणा की है. यह ट्रायल 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे भीलवाड़ा के चित्तौड़गढ़ रोड स्थित ‘जी विद्यालय’ में आयोजित किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी राजस्थान स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका पाएंगे.
कैरम में भविष्य बनाने का मौका कैरम को शौकिया तौर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक अनूठा अवसर है. जिला कैरम संघ के सचिव लोकेश चन्देरिया ने बताया कि यह ट्रायल जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में आयोजित होगा. बालक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग इवेंट रखे जाएंगे.
ट्रायल में भाग लेने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है:– दो पासपोर्ट साइज फोटो– आधार कार्ड– जन्म प्रमाण पत्र– आयु सत्यापन प्रमाण (Age Verification Test)
चन्देरिया ने बताया कि चयन प्रक्रिया के बाद सफल खिलाड़ी आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राजस्थान स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे.
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन यह आयोजन भीलवाड़ा में कैरम खेल को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह मंच अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर पर खुद को साबित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा.
आयोजन स्थल और समय – तारीख: 1 दिसंबर, रविवार– समय: सुबह 10 बजे– स्थान: जी विद्यालय, चित्तौड़गढ़ रोड, भीलवाड़ा
कैरम के प्रति रुचि रखने वाले सभी खिलाड़ियों को इस आयोजन में भाग लेकर अपने खेल कौशल को परखने और आगे बढ़ने का मौका जरूर लेना चाहिए.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 21:52 IST