World
EAM S. Jaishankar makes it clear about policies for China and Pakistan | चीन पर नेहरू की नहीं, पटेल की नीति अपनाई जाएगी, पाकिस्तान से शर्तों पर बात नहीं होगी

नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 10:08:24 am
S. Jaishankar On Policies For China & Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में भारत की चीन और पाकिस्तान के लिए नीतियों पर दो टूक देते हुए एक बड़ा बयान दिया है। क्या कहा भारतीय विदेश मंत्री ने? आइए जानते हैं।
EAM S. Jaishankar
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत (India) की चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के लिए नीतियों पर दो टूक देते हुए सख्त बयान दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद के ज़रिए भारत पर बातचीत के लिए दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है। जयशंकर ने कहा कि भारत पाकिस्तान से बात करने के लिए तैयार है लेकिन उसकी शर्तों पर नहीं। जयशंकर ने साफ कर दिया कि भारत अपनी शर्तों पर पाकिस्तान से बात करेगा।