Children Memory Loss | Mobile Addiction Kids | Study Pressure Children | Lifestyle Impact on Memory | Ayurvedic Remedies for Memory | Brahmi Benefits for Brain

Last Updated:December 23, 2025, 10:45 IST
Brahmi Benefits for Brain: आज के समय में मोबाइल का अधिक उपयोग, पढ़ाई का बढ़ता दबाव और बदलती लाइफस्टाइल बच्चों की याददाश्त पर नकारात्मक असर डाल रही है. लगातार स्क्रीन टाइम, नींद की कमी और मानसिक तनाव से बच्चों का फोकस कमजोर हो रहा है. ऐसे में आयुर्वेदिक उपाय नई उम्मीद बनकर सामने आ रहे हैं. ब्राह्मी जैसे प्राकृतिक औषधीय पौधे स्मरण शक्ति बढ़ाने, एकाग्रता सुधारने और मानसिक शांति देने में सहायक माने जाते हैं. विशेषज्ञ संतुलित दिनचर्या, सीमित स्क्रीन टाइम और प्राकृतिक उपाय अपनाने की सलाह देते हैं.
आज के समय में कई माता-पिता बच्चों की कमजोर याददाश्त, पढ़ाई में ध्यान न लगने और जल्दी थक जाने की शिकायत करते नजर आते हैं.बदलती लाइफस्टाइल, मोबाइल और स्क्रीन टाइम की अधिकता, नींद की कमी और मानसिक दबाव का सीधा असर बच्चों के दिमाग पर पड़ रहा है. ऐसे में अभिभावक बच्चों के लिए सुरक्षित और प्राकृतिक उपायों की तलाश करते हैं, जिनका कोई साइड इफेक्ट न हो और लंबे समय तक लाभ दे सके.

आयुर्वेद में ब्राह्मी को मस्तिष्क के लिए बेहद उपयोगी औषधि माना गया है. ब्राह्मी को ‘मेधा बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी’ कहा जाता है, जो दिमाग की नसों को पोषण देती है और स्मरण शक्ति को मजबूत करने में मदद करती है. आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार ब्राह्मी का नियमित और सीमित सेवन बच्चों के मानसिक विकास में सहायक हो सकता है.

ब्राह्मी बच्चों में होने वाली दिमागी थकान को कम करती है. इससे ध्यान और एकाग्रता बढ़ने में मदद मिलती है, जो पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए खासतौर पर फायदेमंद मानी जाती है. इसके अलावा ब्राह्मी मानसिक तनाव को भी कम करती है, जिससे बच्चा शांत मन से पढ़ाई कर पाता है और बातों को जल्दी समझने लगता है.
Add as Preferred Source on Google

ब्राह्मी के फायदे केवल याददाश्त तक सीमित नहीं हैं. यह बच्चों में चिड़चिड़ापन कम करने, नींद को बेहतर बनाने और मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मददगार मानी जाती है. जिन बच्चों को पढ़ते समय जल्दी घबराहट होती है या परीक्षा के समय तनाव महसूस होता है, उनके लिए यह जड़ी-बूटी लाभकारी हो सकती है.

सेवन की बात करें तो ब्राह्मी के ताजे पत्तों को छाया में सुखाकर उनका चूर्ण तैयार किया जा सकता है.बच्चों को रोज सुबह आधा चम्मच ब्राह्मी चूर्ण शहद या गुनगुने दूध के साथ दिया जा सकता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार 15 से 20 दिनों के नियमित सेवन से इसका असर धीरे-धीरे नजर आने लगता है, हालांकि हर बच्चे में असर अलग-अलग हो सकता है.

ब्राह्मी एक प्राकृतिक औषधि है, फिर भी इसमें सावधानी जरूरी है. बच्चों को अधिक मात्रा में ब्राह्मी नहीं देनी चाहिए. जिन बच्चों का ब्लड प्रेशर कम रहता है या जो किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, उनके लिए पहले डॉक्टर या आयुर्वेद विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 10:45 IST
homelifestyle
बच्चों की मेमोरी पर खतरा! बदलती लाइफस्टाइल के बीच ब्राह्मी से कैसे होगा फायदा



