RPSC RAS 2023 Result : राजस्थान RAS 2023 का इंटरव्यू खत्म, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Last Updated:October 14, 2025, 17:47 IST
RPSC RAS 2023 Result : राजस्थान RAS 2023 का इंटरव्यू संपन्न हो गया है. इसका रिजल्ट आज देर रात तक जारी होने की उम्मीद है. RPSC RAS 2023 Result : इंटरव्यू के लिए 2168 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.
अजमेर (अशोक सिंह भाटी). राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2023 का इंटरव्यू 14 अक्टूबर को संपन्न हो गया. इसके माध्यम से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. इंटरव्यू खत्म होने के बाद रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. जानकारी के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग इसका रिजल्ट देर रात तक जारी कर सकता है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2023 में इंटरव्यू के लिए कुल 2168 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया था. इंटरव्यू का आयोजन आयोग के अजमेर स्थित मुख्यालय में किया गया.यहां चेक कर पाएंगे रिजल्ट
RAS 2023 का फाइनल रिजल्ट आयोग अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. जहां से उम्मीदवार रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग इस पीडीएफ में उम्मीदवारों का नाम और रोल नंबर जारी करेगा. चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति और कार्यभार ग्रहण प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
RAS 2023 टाइम लाइन
RAS 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी. इसके लिए 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 4,57,957 शामिल हुए थे. इसका रिजल्ट 20 अक्टूबर 2023 को आया था. फिर मुख्य परीक्षा 20 और 21 जुलाई 2024 को हुई थी. जिसमें 19,000 उम्मीदवार शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 2 जनवरी 2025 को जारी हुआ था. इसके बाद 2168 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 14, 2025, 17:42 IST
homecareer
राजस्थान RAS 2023 का इंटरव्यू खत्म, जानें कब तक आएगा रिजल्ट