कौन हैं इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन पत्नी वर्तिका सिंह? यामी गौतम को दे रहीं टक्कर, जीत चुकीं मिस इंडिया का खिताब

Last Updated:November 09, 2025, 11:17 IST
एक्ट्रेस वर्तिका सिंह ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ से एक्टिंग डेब्यू किया है. इस फिल्म में वो इमरान हाशमी की दूसरी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म से पर्दे पर तहलका मचा दिया है, तो चलिए जानते हैं कि वर्तिका सिंह कौन हैं-

वर्तिका सिंह ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ सुपर्ण वर्मा की निर्देशन में बनी फिल्म ‘हक’ से की है. इस फिल्म में वो इमरान हाशमी की दूसरी पत्नी के किरदार में नजर आई हैं. फिल्म में वर्तिका सिंह का रोल काफी दमदार और महत्वपूर्ण है.

27 अगस्त 1993 को जन्मी वर्तिका सिंह एक भारतीय मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं. उन्होंने ब्यूटी पेजेंट से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी कला और प्रतिभा की छाप छोड़ी. उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया में साल 2019 में हिस्सा लिया था और फिर मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया.(pc-ig vartikasinghh)

साल 2015 में वो फेमिना मिस इंडिया का जीतने में सफल रही थीं. उन्होंने 2015 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था. एक्ट्रेस और मॉडल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की.(pc-ig vartikasinghh)

उन्होंने लखनऊ के कैनोसा कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर इसाबेला थोबर्न कॉलेज से क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डाइटेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री भी हासिल की है.(pc-ig vartikasinghh)

2017 में, उन्होंने किंगफिशर मॉडल हंट प्रतियोगिता में भाग लिया और मार्च और अक्टूबर के महीनों के लिए किंगफिशर बिकिनी कैलेंडर में दिखाई दीं. यहीं से उनके मॉडलिंग करियर को नया आयाम मिला.(pc-ig vartikasinghh)

26 सितंबर 2019 को, वर्तिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 नियुक्त किया गया, उस वर्ष मिस डिवा पेजेंट के अभाव में उन्होंने 8 दिसंबर 2019 को अटलांटा, जॉर्जिया में मिस यूनिवर्स 2019 पेजेंट में भाग लिया और टॉप 20 में जगह बनाई, जिससे भारत की लगातार अनप्लेसमेंट स्ट्रीक को समाप्त किया.(pc-ig vartikasinghh)

ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने और फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में जलवा बिखेरने के बाद वर्तिका ने “किशमिश” (2019) अश किंग और करण द्वारा, और “सावरे” (2017) अनुपम राग और राहत फतेह अली खान के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है.(pc-ig vartikasinghh)

इसके अलावा, वर्तिका सिंह समाजसेवा से भी जुड़ी रही हैं. उन्होंने साल 2018 में ‘प्योर ह्यूमन्स’ नाम का एक एनजीओ शुरू किया, जो भारत में पब्लिक हेल्थ यानी लोगों की सेहत से जुड़ी समस्याओं पर जागरूकता फैलाने का काम करता है.(pc-ig vartikasinghh)

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर लोगों को टीबी जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देने की पहल की है.इसके अलावा, वह स्माइल ट्रेन इंडिया की गुडविल एंबेसडर भी हैं — यह संगठन उन बच्चों की मदद करता है जो जन्म से होंठ या तालू में कटाव (cleft lip & palate) की समस्या के साथ पैदा होते हैं.(pc-ig vartikasinghh)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 11:17 IST
homeentertainment
कौन हैं इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन पत्नी वर्तिका सिंह? यामी गौतम को दी टक्कर



