AI model on deep learning will know patient’s pain before surgery | सर्जरी से पहले रोगी के दर्द का अंदाजा लगा लेगा डीप लर्निंग पर आधारित एआइ मॉडल

जयपुरPublished: Oct 16, 2023 06:38:47 pm
शोधकर्ताओं ने एआइ की मदद से ऐसी स्वचालित दर्द पहचान प्रणाली विकसित की है, जो सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और बाद में रोगियों के दर्द का सटीक आकलन करती है। यह प्रणाली कंप्यूटर विजन और डीप लर्निंग तकनीक पर आधारित है, ताकि विजुअल के जरिए दर्द का स्केल बताया जा सके।
Surgery
शोधकर्ताओं ने एआइ की मदद से ऐसी स्वचालित दर्द पहचान प्रणाली विकसित की है, जो सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और बाद में रोगियों के दर्द का सटीक आकलन करती है। यह प्रणाली कंप्यूटर विजन और डीप लर्निंग तकनीक पर आधारित है, ताकि विजुअल के जरिए दर्द का स्केल बताया जा सके। अब तक दर्द के स्तर का पता लगाने के लिए विजुअल एनालॉग स्केल (वीएएस) और क्रिटिकल केयर पेन ऑब्जर्वेशन टूल (सीपीओटी) जैसे तरीके आजमाए जाते हैं। इनमें एक्सपर्ट चेहरे, शरीर की गति और मांसपेशियों में तनाव के आधार पर दर्द का मूल्यांकन करते हैं।