Rajasthan Assembly Elections 2023 | Rajasthan News : चुनाव में चार्टर फ्लाइट और हेलीकॉप्टर भी होगी जांच

जयपुरPublished: Oct 19, 2023 11:02:54 am
राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है।
Rajasthan News : चुनाव में चार्टर फ्लाइट और हेलीकॉप्टर भी होगी जांच
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में इलेक्शन कमीशन अलर्ट मोड पर है। सभी एजेंसियों की ओर से लगातार जांच कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियों की ओर से लगातार नकदी— शराब व अन्य अवैध सामग्री को पकड़ा जा रहा है। अब चुनाव में चार्जर फ्लाइट व हेलीकॉप्टर का सबसे ज्यादा चलन देखा जा रहा है। ऐसे में अब इनका दुरूपयोग नहीं हो। इसके लिए अब एजेंसियां चार्जर फ्लाइट या हेलीकॉप्टर में आने जाने वालों की भी जांच करेंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले कार्गो की जांच भी होगी। चुनाव को लेकर जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई। जिसमें जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि रात 8 बजे के बाद बिक्री करने वाले शराब विक्रेताओ पर कार्यवाही होगी। जिले में सभी एंट्री प्वाइंट्स पर सभी वाहनों की जांच होगी।