Vasundhara Raje Birthday: राजे कैम्प में हाजिरी लगाने वालों पर संगठन रखेगा कड़ी निगाह, उफान पर राजनीति

जयपुर. वसुंधरा राजे का जन्मदिन (Vasundhara Raje Birthday) 8 मार्च को केशोरायपाटन में मनाया जाएगा. राजे समर्थकों का दावा है कि इस मौके पर प्रदेशभर से करीब एक लाख कार्यकर्ता केशोरायपाटन (Keshoraipatan) में जुटेंगे. राजे का जन्मदिन नजदीक आने के साथ ही बीजेपी की राजनीति उफान पर आने लगी है. 8 मार्च के बाद बीजेपी का सियासी तापमापी पारा और ज्यादा गरमाने के आसार हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो एक तरफ संगठन केशोरायपाटन पहुंचने वाले नेताओं की सूची बनाएगा वहीं वसुंधरा खेमा भी बधाई देने वालों का हाजिरी रजिस्टर तैयार करेगा. यह आयोजन आने वाले दिनों में बीजेपी की राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाला है. क्योंकि दोनों ही पक्ष इस कार्यक्रम के जरिये सियासत के ठहरे हुए पानी में कंकर फेंक कर उठने वाली लहरों की थाह लेने की कोशिश करेंगे. राजे और संगठन के बीच चल रही तनातनी किसी से छिपी हुई नहीं है.
राजे समर्थकों ने भीड़ जुटाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. वहीं संगठन से जुड़े बीजेपी नेताओं के सामने दोहरी मुश्किलें आ खड़ी हुई है. वे अगर बधाई देने नहीं गये वसुंधरा राजे की नाराजगी का डर है. अगर गए तो पार्टी संगठन की नाराजगी का खतरा है. राजे के जन्मदिन समारोह को लेकर हाड़ौती के गांव कस्बों में बैठकों का बदस्तूर चल रहा है.
राजे समर्थक नेता कर रहे हैं बड़े दावे
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है. सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का दावा है कि जन्मदिन का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यहां जुटने वाली भीड़ वसुंधरा राजे को तीसरी बार सीएम बनाने का संकल्प लेगी. वसुंधरा राजे के जन्मदिन की तैयारियां बाड़मेर से लेकर धौलपुर तक और बारां से लेकर श्रीगंगानगर तक चल रही है.
जन्मदिन आखिर क्यों बन रहा है शक्ति प्रदर्शन का जरिया
अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी आलाकमान पीएम मोदी के चेहरे को ही आगे रखकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है. वसुंधरा केम्प में अमित शाह का जयपुर दौरे पर दिया गया बयान चिंता का सबब बना हुआ है. इसलिए राजे समर्थक भारी भीड़ जुटाकर किसी भी कीमत पर राजे को तीसरी बार सीएम फेस बनाने के लिए आलाकमान को दबाव में लेना चाहते हैं. राजे समर्थक विधायक और कार्यकर्ता ताकत दिखा कर यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि उनके मुकाबले प्रदेश में कोई भी नेता नहीं है जो अपने दम पर पार्टी को सत्ता दिला सके.
पावर शो के जरिये राजे अपनी ताकत बतायेंगी
केशोरायपाटन में जुटने वाली भीड़ राजे के समर्थन में आस्था जताएगी. इस मौके पर एकत्र होने वाली भीड़ से उनके वजूद का पता चलेगा. उनकी लंबी सियासी यात्रा को हाड़ौती ने हमेशा आशीर्वाद दिया है. इस पावर शो के जरिये राजे अपनी ताकत बतायेंगी. छबड़ा से बीजेपी विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने भी दावा किया कि एक लाख से ज्यादा लोग वसुंधरा राजे को सुनने केशोरायपाटन में उमड़ेंगे. 8 मार्च का दिन ऐतिहासिक होगा.
एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुआं
इस आयोजन को लेकर बीजेपी के सामने असमंजस के हालात हैं. प्रदेशभर में खुलेआम पार्टी का एक वर्ग वसुंधरा राजे के साथ खड़ा है तो दूसरे ने जन्मदिन के कार्यक्रम से दूरी बना ली है और इसे सिर्फ राजे समर्थकों का कार्यक्रम बताया जा रहा है. कई ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें राजे के कार्यक्रम से दूर रहने की बात कही गई है. इससे कार्यकर्ता उलझन में है. उनके लिये एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुंआ है. जयपुर में बैठे कद्दावर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 8 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Rajasthan bjp, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Satish Poonia, Vasundhra Raje