मैथिली ठाकुर ने बताई छठी माई की महिमा, चुनाव प्रचार के बीच रिलीज नया छठ गीत, किया सूरज देव का गुणगान

नई दिल्ली. मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने उन्हें अपना कैंडिडेट बनाया है. मैथिली चुनाव प्रचार में उतर गई हैं. इस बीच उनका छठ गीत लॉन्च हुआ है. उनके इस छठ गीत का नाम ‘छठ की महिमा’ है. इ स गीत को मैथिली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से इसे सुनने और अपनी राय देने की अपील की. मैथिली ने पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि इस बार छठ महापर्व पर आप सबके साथ साझा कर रही हूं अपना नया गीत ‘ऊर्जा का वरदान – छठ की महिमा’. इस गीत में छठ की कहानियां, लोक कथाओं का संगीत और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं की मिठास समाई है. यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है.”
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
मैथिली ठाकुर ने बताई छठी माई की महिमा, चुनाव प्रचार के बीच रिलीज नया छठ गीत



