Five Vicious Vehicle Thieves Arrested – पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

– 17 चोरी की बाइक और कार बरामद

मालपुरा थाना पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 17 बाइक और कार बरामद की हैं। डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खडांर सवाईमाधोपुर शिप्रापथ निवासी पवन हरिजन (20) पुत्र महावीर, मुहाना निवासी जोगेन्द्र सिंह चौहान (21) पुत्र सुरेन्द्र सिंह, मालपुरा गेट निवासी विष्णु शर्मा उर्फ टोनी (30) पुत्र हरिशचन्द्र शर्मा, मुहाना निवासी हेमन्त प्रताप सिंह चौधरी (30) पुत्र हाकिम सिंह और टोडारायसिंह हाल खानाबदोश शिप्रापथ निवासी अिमत (27) पुत्र मोहनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 17 बाइक और एक कार बरामद की हैं।
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर वाहन चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक पीने के आदि है और स्मैक का नशा करने के बाद इलाके में रैकी के लिए निकलते है और स्मैक की जरूरत पूरा करने के लिए वाहन चुराते हैं। आरोपियों ने मालपुरा गेट, मुहाना, शिवदासपुरा, फागी और अन्य थानों से चोरी करना कबूल किया हैं।
Show More