Afghanistan 3 cricketer death: पाकिस्तान के कायराना हमले के बाद एक्शन में अफगानिस्तान… ट्राई सीरीज खेलने से किया मना, इस टीम की हो सकती है एंट्री

Last Updated:October 18, 2025, 18:19 IST
Afghanistan 3 cricketer death: अफगानिस्तान के 3 क्रिकेट खिलाड़ी पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले में मारे गए. इससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. अफगानिस्तान ने इसके बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया.पाकिस्तान अगले महीने ट्राई सीरीज का आयोजन कर रहा है जिसमें अफगानिस्तान को भी जाना था लेकिन पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को देखकर अफगानिस्तान से सीरीज का बहिष्कार किया है. पीसीबी अफगानिस्तान की जगह तीसरी टीम ढूढने में लग गया है. अफगानिस्तान सहित पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की है.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने पक्तिका में 3 अफगान क्रिकेटरों की हत्या के बाद पाकिस्तान में अपनी नेशनल टीम भेजने से मना कर दिया है. पाकिस्तान को अगले महीने अपने यहां ट्राई सीरीज आयोजित करनी है. इस सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा श्रीलंका की टीम को खेलना था. अफगानिस्तान के सीरीज का बायकॉट करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तीसरी टीम की तलाश में जुट गया है. पीसीबी का कहना है कि अफगानिस्तान के हटने के बावजूद यह सीरीज तय समय पर होगी. पीसीबी अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को इस सीरीज में खेलने के लिए राजी कर सकता है.
पाकिस्तान में टी20 ट्राई सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में प्रस्तावित थी. जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नेपाल और यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) जैसी एसोसिएट बोर्ड के संपर्क में है. हालांकि उसकी पहली प्रायोरिटी टेस्ट खेलने वाली टीम को ट्राई सीरीज में जोड़ने की है. पीसीबी अफगानिस्तान के विकल्प के तौर पर जिम्बाब्वे को इस सीरीज में खेलने के लिए मना सकता है. ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 बाइलेटरल सीरीज में भी भिड़ना है.
अफगानिस्तान सहित पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की है.
पीसीबी दूसरे क्रिकेट बोर्ड को मनाने में लगा हैपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के नाम वापिस लेने के बावजूद ट्राई टी20 सीरीज 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर में खेली जाएगी. पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के लिए वे दूसरे बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं. सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है. अधिकारी ने कहा ,‘अफगानिस्तान के नहीं खेलने पर भी सीरीज समय पर होगी. हम दूसरी टीम तलाश रहे हैं और एक बार तय होने पर घोषणा की जाएगी. तीसरी टीम श्रीलंका की है और टूर्नामेंट 17 नवंबर से ही होगा.
टेस्ट दर्जा पाने के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से नहीं खेली बाइलेटरल सीरीजटेस्ट दर्जा पाने के बाद से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है. हालांकि उसकी ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तल्ख बयान में कहा कि अपने खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की शहादत से वह काफी दुखी हैं. जिनकी पकतीका प्रांत के अरगुन जिले में पांच अन्य के साथ हत्या कर दी गई, जब वे प्रांत की राजधानी शराना से एक दोस्ताना मैच खेलकर लौट रहे थे. पाकिस्तान के इस कायरना एयर स्ट्राइक हमले में सात अन्य घायल भी हुए हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 18:19 IST
homecricket
पीसीबी तीसरी टीम को मनाने में जुटा, अफगानिस्तान ने सीरीज का किया बहिष्कार