चोर इतने अच्छे भी होते हैं क्या…चोरी की हुई बाइक खुद ही ले आया वापस…मांगने लगा भगवान से माफी

Last Updated:April 08, 2025, 11:41 IST
Ajab Gajab News: राजस्थान के बीकानेर के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्थित काल भैरव मंदिर के सामने से मोटर साइकिल ले गया चोर 5 दिन बाद मोटर साइकिल वापस रख गया और माफी मांगकर व उठक बैठक…और पढ़ेंX

चोर ने मांगी माफी
हाइलाइट्स
चोर ने चोरी की बाइक 5 दिन बाद वापस कीचोर ने काल भैरव मंदिर में माफी मांगीघटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
बीकानेर:- अक्सर आपने चोर को चोरी करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी चोर को चुराई हुई चीजों को वापस करते हुए देखा है. अगर नहीं तो आज देख लीजिए. बता दें, बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक अनोखी घटना देखने को मिली है, जो गांव के साथ ही पूरे बीकानेर में चर्चा का विषय बन गई. दरअसल तोलियासर गांव में एक चोर ने काल भैरव मंदिर के सामने से चोरी की हुई मोटरसाइकिल को पांच दिन बाद उसी जगह वापस लाकर खड़ा कर दिया और भगवान से सिर झुकाकर, कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिया. इसके बाद वह चोर चला गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब कुछ लोग इसे भैरव बाबा की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ लोग चोर के मन में इंसानियत जिंदा रहने की बात कह रहे हैं.
कैसे हुई पूरी घटनाआपको बता दें, यह घटना 2 अप्रैल की रात की है, जब एक युवक जागरण में भाग लेने के लिए मंदिर आया था. सुबह उसकी बाइक गायब मिली, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो बाइक चोरी की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी इस चोर की तलाश में जुट गई. मामले में लोगों से पूछताछ भी होने लगी, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.
करीब दो दिन बाद वही चोर फिर मंदिर आया, लेकिन इस बार उसके इरादे बदले हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, कि वह मंदिर के सामने पहुंचा, सिर झुकाया, कान पकड़े, उठक-बैठक की और हाथ जोड़कर भगवान से क्षमा मांगी है. फिर वह चुपचाप बाइक वहीं छोड़कर चला गया. यह पूरा दृश्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव वाले इसे भैरव बाबा की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि चोर के मन में अब भी इंसानियत जिंदा थी, जो मंदिर के प्रभाव से जाग उठी. बाइक चोरी की यह घटना यह दिखाती है कि पश्चाताप की भावना किसी को भी बदल सकती है, चाहें वो चोर ही क्यों न हो. ऐसे में बीकानेर जिले में हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 11:39 IST
homeajab-gajab
चोर इतने अच्छे भी होते हैं क्या, चोरी की हुई बाइक खुद ही ले आया वापस, फिर…..



