turkey mp hasan bitmez collapsed after heart attack while speaking against israel video goes viral | ‘अल्लाह का कहर इजरायल पर टूटेगा…’, कहते हुए तुर्की के सांसद को आया हार्ट अटैक, देखें Video

इजराइल और हमास के बीच पिछले कई महीनों से जंग जारी है। जब तुर्की के सांसद हसन बिटमेज संसद के अंदर इजराइल को कोस रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह गिर पड़े।
इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध कब समाप्त होगा इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है। इस युद्ध के कारण गाजा में अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस जंग को लेकर दुनिया दो खेमों में बंट गयी है। इजरायल द्वारा किए गए हमले की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। इस बीच गाजा को समर्थन करने वाले तुर्की देश से खौफनाक घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरसल तुर्की के सांसद हसन बिटमेज टेलीविजन पर लाइव भाषण दे रहे थे और इसमें बिटमेज इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले की तीखी आलोचना कर रहे थे। जब वह बोल रहे थे तभी उन्हें बहुत तेज हार्ट अटैक आता है और वह जमीन पर गिर पड़ते हैं। इस पूरी घटना का लाइव प्रसारण हो गया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।