Rajasthan Police SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा: हाईकोर्ट ने दी सरकार को अंतिम चेतावनी, जल्द करें फैसला नहीं तो…

Last Updated:May 16, 2025, 11:00 IST
Rajasthan Police SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार को अंतिम चेतावनी दे दी है. कोर्ट ने कहा कि सरकार अपना निर्णय बताए अन्यथा फिर कोर्ट इस मामले म…और पढ़ें
हाईकोर्ट ने सरकार को 26 मई तक का समय दिया है.
हाइलाइट्स
राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को 26 मई तक निर्णय लेने का निर्देश दिया.सरकार ने 21 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक प्रस्तावित की है.पेपर लीक मामले में कई सब इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार और बर्खास्त किए गए हैं.
जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 के पेपर लीक मामले में चल रही सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए इस संबंध में 26 मई तक अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि इस तारीख तक सरकार कोई फैसला नहीं लेती तो संबंधित अधिकारियों पर हर्जाना लगाया जाएगा. यह मामला लंबे समय से लंबित है. इसके चलते हजारों अभ्यर्थी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं. अब सरकार को जल्द ही इस पर फैसला लेना होगा.
एसआई भर्ती-2021 का पेपर लीक हो जाने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया को लंबे समय से विवादों है. इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा हो जाने के बाद इस पूरी भर्ती परीक्षा पर सवाल उठने लग गए थे. पेपर लीक की शिकायतों के बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट का रुख किया. मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद से कई बार सुनवाई हो चुकी है. लेकिन सरकार की ओर से अंतिम निर्णय में देरी होने के कारण इसको लेकर हालत जटिल हो गए हैं.
सरकार ने 21 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की अगली बैठक प्रस्तावित की हैइस मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) विज्ञान शाह ने सरकार की ओर से प्रार्थना-पत्र पेश किया. उन्होंने बताया कि 13 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण उत्पन्न युद्ध जैसे हालात और एक मंत्री के अस्वस्थ होने के चलते कई मंत्री बैठक में शामिल नहीं हो सके. इसके कारण सरकार ने कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की. अब सरकार ने 21 मई को कैबिनेट सब-कमेटी की अगली बैठक प्रस्तावित की है. उसमें भर्ती पर अंतिम फैसला लिया जाएगा कि इसे रद्द किया जाए या फिर यथावत रखा जाए.
सरकार को 26 मई को सरकार को अपना निर्णय दाखिल करना होगाहाईकोर्ट ने सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए उसे 26 मई तक का समय दिया है. लेकिन इसके साथ ही साफ कर दिया कि है यह आखिरी मौका है. कोर्ट ने कहा कि 26 मई को सरकार को अपना निर्णय दाखिल करना होगा. अन्यथा कोर्ट स्वयं फैसला देगा. इस परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा होने के बाद केस की जांच एजेंसी एसओजी अभी तक दर्जनों चयनित सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है. वहीं कई को बर्खास्त भी किया जा चुका है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा: हाईकोर्ट ने दी सरकार को अंतिम चेतावनी



