मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में नवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, दर्शन को लेकर की गई ये विशेष व्यवस्था

Last Updated:March 30, 2025, 12:58 IST
Chamunda Mata Temple Mehrangarh: मेहरानगढ़ चामुंडा माता मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. लंबी लंबी कतारों में लोग माता के दर्शन के लिए लगे नजर आए. वहीं मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन को …और पढ़ेंX
मेहरानगढ़ का चामुंडा माता मंदिर
हाइलाइट्स
नवरात्रि पर मेहरानगढ़ चामुंडा माता मंदिर में भारी भीड़ उमड़ीदर्शन के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारितसुरक्षा और सुव्यवस्थित दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए
जोधपुर:- आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है और घट स्थापना के साथ जोधपुर में माता रानी की पूजा अर्चना भी शुरू हो गई. इसी क्रम में जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में स्थित पांच सौ साल से अधिक पुराने चामुंडा माता मंदिर में, नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान माता रानी के दर्शन के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए.
आपको बता दें आज शहर में घर-घर घटस्थापना की गई है और सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं मेहरानगढ़ स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ व सुव्यवस्थित दर्शन के लिए मेहरानगढ़ ट्रस्ट और अन्य एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं. वहीं मंदिर ट्रस्ट के द्वारा कुछ विशेष इंतजाम भी किए गए हैं, ऐसे में जानते हैं मातारानी के दर्शन की टाइमिंग और नवरात्रि को लेकर गई व्यवस्थाओं के बारे में
इस समय कर सकते हैं श्रद्धालु दर्शन मेहरानगढ़ में चामुंडा माता के दर्शन नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे. प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, इस दौरान शराब लेकर आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश नहीं होगा और पॉलिथीन बैग में प्रसाद लाना भी मना रहेगा. हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. जयपोल के बाहर से ही दर्शनार्थियों के लिए एक लाइन बनाई जाएगी, जो मंदिर तक जाएगी. डी. एफ. एम. डी. गेट से जयपोल और फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, वे वहीं से आएंगे और वहीं जाएंगे. वहीं पुरुषों और युवाओं के लिए सलीम कोट से होते हुए बसंत सागर तक आने-जाने का रास्ता तय किया गया है.
प्रसाद के लिए की गई व्यवस्थाप्रशासन के निर्देशों के अनुसार, प्रसाद चढ़ाने के लिए बसंत सागर पर महामृत्युंजय मूर्ति वाले मार्ग पर पुरुषों के लिए और पट्ठे पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. यहां अतिरिक्त ब्राह्मणों की व्यवस्था की गई है ताकि भक्त मंदिर में दर्शन करने के बाद आसानी से वापस जा सकें. जयपोल से चामुंडा माता मंदिर तक अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जो दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखेंगे. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से महिला और पुरुष दर्शनार्थियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए दर्शन के लिए निर्देश दिए जाएंगे.
क्या है मान्यतासाल 1971 के भारत पाक युद्ध में जोधपुर पर भी बमबारी हुई थी, लेकिन बताया जाता है कि उस समय देवी ने चील बनकर जोधपुर की रक्षा की थी. जोधपुर के राजपरिवार के ध्वज पर भी चील का निशान अंकित है. मान्यता है कि देवी हमेशा अपने राज्य की रक्षा करती है.
2008 में मंदिर में हुआ था बड़ा हादसा 2008 में नवरात्र के पहले दिन मंदिर में सुबह भक्तों की भारी भीड़ थी. इस दौरान मंदिर के सामने रैंप पार्ट पर भगदड़ मच गई. जिस कारण युवा एक जगह आकर फंस गए और 216 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे की जांच चौपड़ा आयोग ने की थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई. आपको बता दें, मेहरानगढ़ दुखांतिका समिति की याचिका पर अभी हाईकोर्ट का निर्णय आना है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 12:58 IST
homedharm
मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में ये रहेगा दर्शन का समय, ऐसी रहेगी व्यवस्था
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.