Rajasthan
मोबाइल, पर्स, चेन लूट के चालानशुदा व वांटेड 1158 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 396 गिरफ्तार | jaipur

किस जिले कितने पकड़े डीसीपी पूर्व के क्षेत्र में बदमाशों के 400 ठिकानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में 109 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार डीसीपी पश्चिम के क्षेत्र में 186 स्थानों पद दबिश देकर 126 को गिरफ्तार किया। डीसीपी उत्तर के क्षेत्र में 394 स्थानों पर दबिश देकर 109 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि डीसीपी दक्षिण के क्षेत्र में 178 स्थानों पर दबिश देकर 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समय-समय पर अलग-अलग वारदात में वांटेड बदमाश और चालानशुदा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई करती रहती है। ताकि बदमाशों पर निगरानी रखी जा सके और वारदात पर अंकुश लगाया जा सके।
यह दर्ज किए मामले
आबकारी अधिनियम में – 21
एनडीपीएस एक्ट में – एक
आम्र्स एक्ट में – एक
अन्य एक्ट में 7