राजस्थान : राजनेताओं पर फिर भारी CORONA, गहलोत-माकन-चौधरी के बाद अब ये BJP के ये दो सीनियर नेता ‘पॉज़िटिव’ | Rajasthan BJP MLA Deepti Kiran Maheshwari tested Corona Positive

Rajasthan BJP MLA Tested Corona Positive : ‘आम’ से लेकर ‘ख़ास’ को जद में ले रहा कोरोना, कांग्रेस-भाजपा नेताओं तक पहुंच रहा संक्रमण, सीएम गहलोत के अलावा चौधरी-माकन-सराफ ‘पॉज़िटिव’, अब जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह भी संक्रमित, भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी भी हुई संक्रमित, सभी संक्रमित नेता आइसोलेशन पर, ले रहे स्वास्थ्य लाभ
जयपुर
Updated: January 10, 2022 11:53:22 am
जयपुर।
कोरोना संक्रमण ‘आम’ लोगों के साथ ही ‘ख़ास’ लोगों को भी अपनी जद में ले रहा है। पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर में भी राजनेता इस संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। इसी क्रम में आज जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore ) और राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ( Kiran Maheshwari ) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने आज ट्वीट करते हुए स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अलग-अलग जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्वास्थ्य में हलके लक्षण दिखने पर कोविड जांच करवाई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबियत हालांकि ठीक है, लेकिन एहतियात के लिए चिकित्सकों के निर्देशानुसार होम खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दोनों नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं वे सभी भी अपनी कोविड की जांच करवा लें।
कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने पर test कराया। रिपोर्ट positive आयी है। मैंने स्वयं को isolate कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को isolate करें तथा अपना test कराएं।
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) January 10, 2022
मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रही हूँ। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें।— Deepti Kiran Maheshwari (@kiransnm) January 10, 2022
गौरतलब है कि बीते दिनों ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाड़मेर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ सहित कई वरिष्ठ नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी नेता होम आइसोलेशन पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
अगली खबर