Abhishek Sharma- Shubman Gill: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ‘आग और बर्फ’ की तरह है? वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज बोला- सर हम…

Last Updated:November 08, 2025, 21:49 IST
Abhishek Sharma- Shubman Gill: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पारी की शुरुआत की. 5 मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए जबकि तीन मैचों में से भारत ने दो जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक जीता. अभिषेक और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इस जोड़ी को आग और बर्फ से तुलना की जा रही है. अभिषेक को आग जबकि गिल को बर्फ बताया जा रहा है.लेकिन अभिषेक ने इसपर मजदार जवाब दिया है.
अभिषेक शर्मा और गिल की जोड़ी को किसने कहा आग और बर्फ.
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. अभिषेक जहां विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं गिल दूसरे छोर से उनका साथ निभा रहे थे. इस जोड़ी को आग और बर्फ से तुलना की जा रही है. अभिषेक को आग जबकि गिल को बर्फ कहा जा रहा है. हालांकि अभिशेक इससे इत्तेफाक नहीं रखते. अभिषेक ने कहा कि हम दोनों आग और बर्फ नहीं बल्कि सिर्फ आग और आग हैं. अभिषेक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. गिल ने बेहद कम समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टी20 टीम में जगह स्थापित कर ली है.
पांचवां टी20 बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने जब कहा कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ‘आग और बर्फ’ की तरह हैं, तो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने उनकी बात को बीच में काटते हुए मजाकिया लहजे में जवाब दिया. अभिषेक ने गिल की आक्रामक पारी का जिक्र कर मुस्कुराते हुए कहा, ‘सर हम आग और बर्फ नहीं, हम आग और आग हैं. आज बर्फ नहीं थी, बस आग थी.’
अभिषेक शर्मा और गिल की जोड़ी को किसने कहा आग और बर्फ.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. भारत ने 5 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. ब्रिस्बेन के गाबा में दोनों टीमें निर्णायक टी20 मैच में आमने सामने थीं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 52 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने दस्तक दी. लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को बाद में रद्द कर दिया गया.
अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मैं उसका खेल जानता हूं, वह किन गेंदबाजों को निशाना बनाएगा और वह भी मेरे खेल को अच्छे से समझता है. वह कई बार वह आकर मुझसे कहता है, ‘कुछ गेंदें संभल कर खेलो और फिर यह खास शॉट खेलो.’ हम बचपन से रूममेट रहे हैं और यह समझ हमारे बीच है.’ अभिषेक को पता है कि सभी शीर्ष टीमें उनके खेल को समझ रही हैं, उन्हें सुधार के तरीकों पर भी ध्यान देने के साथ अपने खेल में नए शॉट शामिल करने होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के लिए जितना ज्यादा खेलूंगा, पिचों को पढ़ने और उसके अनुसार अपने खेल की योजना बनाने में उतना ही बेहतर होता जाऊंगा.’
बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत की ओर से उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 29 और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 23 रन पर थे. गिल 16 गेंदों पर 6 चौके लगा चुके थे जबकि अभिषेक 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 21:49 IST
homecricket
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ‘आग और बर्फ’ की तरह है?



