Covid Corona Guideline Red Alert Nagar Nigam Grater Mayor Soumya – ग्रेटर निगम चलाएगा रोको टोको अभियान, उपायुक्त फील्ड में उतरकर कराएंगे कोरोना गाइडलाइन का पालना

कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने सभी जोन उपायुक्तों को सख्त ताकीद किया है। वीसी के जरिए उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त फील्ड में उतरें और गाइडलाइन की पालना करवाएं।

जयपुर।
कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने सभी जोन उपायुक्तों को सख्त ताकीद किया है। वीसी के जरिए उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त फील्ड में उतरें और गाइडलाइन की पालना करवाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर रखा है। सब्जी मण्डी, किराना आदि ऐसे स्थान जो नियत समय के लिये अनुमत है वहां भीड़ इकट्ठी नहीं होने दे। लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने के लिए लगातार रोको टोको अभियान चलाएं। उन्होंने अधिकारियों का हर समय अपना वायरलेस सेट आॅन रखने के निर्देश दिए और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि ऐसे क्षेत्र जहां भीड़ होने की संभावना रहती है, उन्हें चिन्हित कर वहां नियमित रूप से कोरोना जागरुकता का संदेश प्रसारित करने वाले आॅटो भिजवाएं। कंटेनमेंट जोन और संक्रमितों के घरों पर सैनेटाइजेशन के भी आयुक्त ने निर्देश दिए।
नगर निगम ग्रेटर ने 2 प्रतिष्ठानों को किया सील
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बजाज नगर में 2 प्रतिष्ठान सील किए। राजस्व अधिकारी प्रमोद शर्मा और टीम ने मोहित एन्टरप्राइजेज और सांई इलेक्ट्रॉनिक एवं सैनेट्री हार्डवेयर की दुकानों को 11 बजे बाद खुली मिलने पर सील किया।