सामंथा रुथ प्रभु ने बॉलीवुड में रखा कदम, इंडस्ट्री में 15 साल पूरे.

Last Updated:March 05, 2025, 12:08 IST
सामंथा रुथ प्रभु ने तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री में 15 साल पूरे किए और अब बॉलीवुड में कदम रखा है. उन्होंने 2010 में ‘मैया चेसवे’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ नजर आई…और पढ़ें
सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ डेब्यू किया था.
हाइलाइट्स
सामंथा ने इंडस्ट्री में 15 साल पूरे किए.सामंथा ने पुरानी फिल्मों पर अफसोस जताया.सामंथा ने 2010 में ‘मैया चेसवे’ से डेब्यू किया.
नई दिल्ली. सामंथा रुथ प्रभु तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. आखिरी बार ‘सिटाडेल हनी-बनी’ में नजर आईं सामंथा रुथ प्रभु को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने साल 2010 में ‘मैया चेसवे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. गौतम वासुदेव मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैया चेसवे’ में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ काम किया था. फिल्म के सेट पर दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और डेब्यू फिल्म की शानदार सफलता ने एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में धांसू एंट्री भी दिलाई थी.
फिल्मों की दुनिया में 15 साल पूरे होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि करियर के शुरुआती दौर में वो अपनी सेल्फ वर्थ को फिल्म की सफलता के साथ जोड़कर देखती थीं और अपनी ही पुरानी फिल्में देखकर अब उन्हें अफसोस महसूस होता है.
फिल्मों से जुड़ा था सेल्फ वर्थसामंथा कहती हैं कि इंडस्ट्री में 15 साल का सफर तय करने के बाद अब वो काफी अच्छी जगह पर हैं. पहले हर शुक्रवार को उन्हें उलझन होती थी और वो पूरे टाइ बेचैन रहती थीं. फिल्म की सफलता से वो अपनी सेल्फ वर्थ औऱ कॉन्फिडेंस का आंकलन करती थीं. वो कहती हैं कि उनका पूरा कॉन्फिडेंस फिल्म की बॉक्स-ऑफिस सफलता पर निर्भर करता था, जो उनके लिए सेल्फ डिस्ट्रक्शन का रास्ता साबित हुआ.
अपने किरदारों पर होती है सामंथा को शर्मिंदगीसामंथा रुथ प्रभु आगे कहती हैं कि उन्होंने अपनी कुछ पुरानी परफॉर्मेंस को दोबारा देखते हुए शर्मिंदगी महसूस की, खासकर अपने शुरुआती ग्लैमरस रोल्स को. वो कहती हैं, ‘वो परफॉर्मेंस जिनसे मुझे शर्मिंदगी होती है, वे वो हैं जहां मैं खुद को फिट करने की कोशिश कर रही थी. शुरुआत में, ज्यादातर ग्लैमरस रोल्स वास्तव में मेरे लिए नहीं थे. मैं खुद को फिट करने की कोशिश कर रही थी, अपने शानदार साथियों की तरह बनने की कोशिश कर रही थी. मैं उनके जैसा दिखने, उनके जैसी एक्टिंग करने, उनके जैसा डांस करने की कोशिश कर रही थी. जब मैं अब उन परफॉर्मेंस को देखती हूं, तो मुझे वे बिल्कुल बेतुके लगते हैं’.
सना खान ने संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए किया मजबूर, तो चिल्ला उठीं एक्ट्रेस, बोलीं- ‘अब आई असलियत पर’
यादगार थी पहली फिल्म‘सिटाडेल हनी-बनी’ फेम एक्ट्रेस कहती हैं कि एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य संग उनकी पहली फिल्म यानी कि उनकी डेब्यू फिल्म उनके लिए आज भी बेहद खास है और उसकी शूटिंग से उन्हें हर छोटी चीज भली-भांति याद है. वो कहती हैं, ”मैया चेसवे’ के लिए मैंने जो पहला शॉट शूट किया था वो एक गेट पर कार्तिक से मिलने वाला था. गौतम मेनन के साथ काम करना शानदार अनुभव था और उन्हें बहुत अच्चे से पता था कि कौन सा किरदार कैसे उभर कर आएगा’.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 12:08 IST
homeentertainment
सामंथा को अपनी ही फिल्में लगती हैं वाहियात, देखकर आती है शर्म