150 दिन बाद इस रूट पर चलने लगी है बसें, हरिद्वार भी जाना हुआ आसान, जानिए क्यों करना पड़ा था बंद, After 150 days buses have started running on this route going to Haridwar has also become easier

जोधपुर. राजस्थान के लोगों को सड़क मार्ग से हरिद्वार जाना है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जोधपुर से हरिद्वार के लिए रोडवेज की सीधी बस मिल जाएगी. लगभग 150 दिन के बाद रोडवेज की आरे से सेवा बहाल कर दी गई है. जोधपुर से हरिद्वार के लिए सुबह 10 बजे रोजाना रोडवेज की बस रवाना होती है. वापसी में यह बस हरिद्वार से दोपहर 3 बजे रवाना होती है. आपको बता दें कि जोधुपर से हरिद्वार जाने वाली सब को बंद कर दिया गया था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अब रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को राहत दी है.
बसों की कमी से जूझ रहा है रोडवेज प्रशासन
बता दें कि बसों की कमी से रोडवेज प्रशासन जूझ रहा है. जोधपुर डीपो में भी लांग रूट की बसों की संख्या कम है. इसी समस्या से जूझ रहे रोडवेज प्रशासन ने जोधपुर डिपो से हरिद्वार सहित अन्य रूटों पर पर बसों का संचालन बंद कर दिया था. जोधपुर डिपो प्रबंधन की ओर से मुख्यालय से नई बसों की मांग की जा रही थी. रोडवेज प्रबंधन की ओर से अब जोधपुर डिपो को 20 अनुबंधित बसें उपलब्ध कराई गई है. बस मिलने के बाद जोधपुर डिपो प्रबंधन ने हरिद्वार सहित बंद पड़े अन्य रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है अब इससे यात्रियों को विभिन्न स्थानों के लिए बसें मिलने लग गई है.
नई बस मिलने से बढ़ेगी कनेक्टेविटी
हरिद्वार के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोडवेज की ओर से और नई बसे मिलने के बाद नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगी. अधिकारियों के अनुसार मुख्यालय की ओर से आगामी दिनों में जोधपुर डिपो को करीब 10 नई बसें भी मिलने की उम्मीद है. इससे अन्य बंद पड़े रूटों पर बसें दौड़ने लगेगी. और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:42 IST