Italy has not had child birth in 3 months, national emergency imposed | इस देश में 3 महीने में पैदा नहीं हुआ एक भी बच्चा, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा, वजह जान आप भी चौंक जाएंगे

नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 06:42:33 pm
No Child Birth In Past 3 Months In This Country: दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहाँ पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। कौनसा है वो देश और क्या है वजह? आइए जानते हैं।
Child birth
इन दिनों हम अलग-अलग जगह पढ़ते हैं कि दुनिया की आबादी बुज़ुर्ग होती जा रही है। यह पढ़कर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि दुनिया में बुज़ुर्गों की संख्या बढ़ रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है शिशु जन्म-दर का तेज़ी से घटना। दुनिया के ज़्यादातर देशों में शिशु जन्म-दर में पिछले करीब एक साल में काफी कमी देखने को मिली है। इनमें बड़े देशों से लेकर छोटे देश भी शामिल हैं। पर एक देश ऐसा भी है जहाँ पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कौनसा देश है? जवाब है इटली (Italy)।