Rajasthan Government ICU No Oxygen Cm Ashok Gehlot – राजस्थान सरकार खुद आईसीयू में, ना ऑक्सीजन ना रेमड़ेसिविर इंजेक्शन- सराफ

विधायक कालीचरण सराफ ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के कारण राज्य में मचे हाहाकार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास ना कोई पुख्ता कार्य योजना है ना ही मजबूत इच्छाशक्ति।

जयपुर।
विधायक कालीचरण सराफ ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के कारण राज्य में मचे हाहाकार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास ना कोई पुख्ता कार्य योजना है ना ही मजबूत इच्छाशक्ति। इससे बेपरवाह और संवेदनहीन राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अभिनेता सलमान खान के बॉडी गार्ड के साथ चर्चा की फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी के समय अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है, जबकि संक्रमण से लड़ाई की पूर्व तैयारियों के लिए छह महीने पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को राजस्थान में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से पैसा दिया था। अंतर्कलह में फंसी राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम ही नहीं किया। यदि उस वक्त गंभीरता से क्रियान्विति हो गई होती तो आज ऑक्सीजन के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा नहीं होता और प्रदेश की जनता को राहत मिलती। इस सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
ऑक्सीजन और इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी
सराफ में कहा कि सरकार की नाक के नीचे प्रदेश ऑक्सीजन व इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही। समन्वय की कमी और लचर मोनिटरिंग के कारण प्रदेश में हर तरफ अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो चुका है। सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की मॅनिटरिंग के लिए कमेटियां बनाई, लेकिन हालात जस के तस हैं। ऑक्सीजन की कमी व इंजेक्शन की कमी बताकर प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे और सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है ऐसे में मरीज कहां जाएं।