Tushar Pandey to play titular role in ‘Titu Ambani’ | अच्छा एक्टर अपने काम से हर बार ऑडियंस को करता है सरप्राइज: तुषार
प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद रखा अभिनय में कदम
अभिनय की दुनिया में अपनी जर्नी की शुरुआत के बारे में तुषार कहते हैं, मैं दिल्ली से हूं। जब स्कूल में पढ़ता था तो डांस और एक्टिंग करता था। स्पोर्ट्स में भी रुचि थी। मैंने सोचा था कि जो भी करूंगा, उसकी ट्रेनिंग और पढ़ाई के साथ करूंगा। डीयू में पढ़ने के दौरान थिएटर करता था। फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जॉइन कर लिया। अभिनय की पढ़ाई और प्रशिक्षण का सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद मैं लंदन स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स चला गया। यानी इस तरह मैंने करीब 6-8 साल एक्टिंग की पढ़ाई की है। फिर मुंबई आ गया। मेरा मानना है कि अगर आप किसी फील्ड में मेहनत करते हैं। उसकी पढ़ाई करते हैं। कला को समझते हैं तो बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं। मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं। अच्छा काम करने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए कुछ ऑफर किए गए प्रोजेक्ट को ना भी कह देता हूं। कोई भी प्रोजेक्ट चूज करते समय यह देखता हूं कि कहानी और किरदार ऑडियंस को कनेक्ट करे। ‘टीटू अंबानी’ के बाद फिल्म ‘लॉस्ट’ आएगी। इसे ‘पिंक’ फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी ही निर्देशित कर रहे हैं।

हाल ही में तुषार अपनी फैमिली के साथ कुछ दिन के वैकेशन पर जयपुर आए थे। वह बताते हैं कि यहां सिटी पैलेस, हवामहल, आमेर फोर्ट विजिट किया। परिवार के साथ समय बिताया और रिलेक्स किया। बकौल तुषार, मेरी फिल्म ‘टीटू अंबानी’ राजस्थान में सेट है। हमने उदयपुर में इसकी शूटिंग की है। लिहाजा राजस्थान से खास बॉन्डिंग हो गई है। इस फिल्म में रघुबीर यादव, वीरेंद्र सक्सेना, बृजेंद्र काला जैसे कलाकारों के साथ काम करना अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।