KPL 2025 | Karauli Premier League | KPL Season 3 | Karauli Cricket Tournament | Cricket Mahakumbh Karauli | KPL 2025 Schedule | Karauli Sports News

Last Updated:December 21, 2025, 19:42 IST
Karauli Premier League 2025: करौली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सालों बाद करौली प्रीमियर लीग (KPL-2025) सीजन-3 का ऐतिहासिक आगाज़ होने जा रहा है. 24 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की नामी टीमें हिस्सा लेंगी. आयोजन को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जा रहा है, जिसमें जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है.
करौली. जिले के क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. जिले के हजारों क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को नई ऊंचाई देते हुए करौली प्रीमियर लीग (KPL) 2025 सीजन-3 का भव्य आयोजन 24 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को लेकर आज राजीव गांधी खेल संकुल मैदान में आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता की रूपरेखा साझा की गई.
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केपीएल संयोजक राजेश सारस्वत ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट और अधिक भव्य, प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक होने जा रहा है. केपीएल-2025 में कुल पांच टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच लीग मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का शुभारंभ 24 दिसंबर को होगा, जबकि 31 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो नए साल के जश्न में क्रिकेट का तड़का लगाएगा.
क्रिकेट उत्सव का माहौल बनेगाउन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को खिलाड़ियों की ड्रेस और ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया जाएगा. इसी दिन विजेता और उपविजेता ट्रॉफी को लेकर एक ऐतिहासिक रैली निकाली जाएगी, जो नगाड़खाने से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई पुरानी कलेक्ट्री सर्किल पर संपन्न होगी. इस रैली में केपीएल-3 के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी शामिल होंगे, जिससे पूरे शहर में क्रिकेट उत्सव का माहौल बनेगा.
नई दिशा देने वाला आयोजन साबित होगापुरस्कारों की बात करें तो विजेता टीम को 2 लाख रुपये नगद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. वहीं मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को 71 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज और बेस्ट विकेटकीपर को 21-21 हजार रुपये दिए जाएंगेप्रत्येक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा.
केपीएल-2025 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा. टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ राज्य, राष्ट्रीय और रणजी ट्रॉफी स्तर के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिससे युवा क्रिकेटरों को सीखने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
केपीएल-2025 न केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट है, बल्कि यह करौली की खेल संस्कृति, युवाओं के सपनों और जिले की पहचान को नई दिशा देने वाला आयोजन साबित होगा.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 19:42 IST
homerajasthan
क्रिकेट का महाकुंभ! करौली में KPL-2025 सीजन-3 का भव्य आगाज़, 2 लाख का इनाम



