Sports

India vs england live cricket score u19 world cup 2022 final raj bawa and ravi kumar will test england batters

एंटीगा. भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) जीत लिया है. जूनियर टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के 34 साल के इतिहास में भारत का पांचवां खिताब है. राज बावा भारतीय जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 35 रन बनाए. भारत ने यह मैच 14 गेंद बाकी रहते जीत लिया. भारत vs इंग्लैंड फाइनल मैच (Ind vs Eng live Updates) का लाइव अपडेट…

दिनेश बाना ने छक्का जमाकर दिलाई ट्रॉफी
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना ने 48वें ओवर में जेम्स सेल्स की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी है. भारत: 195/6

कौशल तांबे आउट
भारत ने छठा विकेट खो दिया है. कौशल तांबे एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत: 176/6

राज बावा आउट
राज बावा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनके आउट होने से इंग्लैंड की उम्मीद फिर जग गई है. हालांकि, भारत जीत के ज्यादा करीब नजर आ रहा है. उसे जीत के लिए अब सिर्फ 26 रन चाहिए. भारत: 164/5

निशांत-राज बावा जमे
निशांत सिंधु और राज बावा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया है. दोनों ने 50 रन की साझेदारी कर ली है. भारत: 147/4

भारत के 140 रन 

भारत ने 40वें ओवर में अपने 140 रन पूरे कर लिए हैं. अब वह खिताब से 50 रन दूर है और उसके 6 विकेट बाकी हैं. भारत: 140/4

राज और निशांत जमे
97 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद भारत ने एक बार फिर खुद को संभाल लिया है. निशांत सिंधू और राज बावा ने टीम को 125 रन तक पहुंचा दिया है. भारत: 125/4

100 रन पूरे
भारत ने 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 100 रन पूरे कर लिए. लेकिन चिंता की बात यह है कि उसके 4 विकेट भी गिर चुके हैं. यही बात इंग्लैंड की उम्मीद जगा रही है. भारत: 100/4

कप्तान यश धुल भी आउट
कप्तान यश धुल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे जेम्स सेल्स की गेंद पर जॉर्ज बेल के हाथों डीप मिडविकेट पर लपके गए. भारत: 97/4

IND vs ENG U19 WC Final: कौन हैं राज बावा, जिसने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर किया मजबूर

वाह! कौशल तांबे… कमाल का कैच लपककर इंग्लिश बल्लेबाज को शतक से रोका, VIDEO वायरल

रशीद फिफ्टी बनाकर आउट
उप कप्तान शेख रशीद ने 27वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनसे और बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे फिफ्टी बनाते ही आउट भी हो गए. भारत: 95/3

20 ओवर में 57 रन
भारत ने 20 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. कप्तान यश धुल 2 और उप कप्तान रशीद 28 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 57/2

भारत को दूसरा झटका
भारत ने 49 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. हरनूर सिंह 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत: 49/2

भारत खिताब से 150 रन दूर
भारत ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. हरनूर सिंह 20 और शेख रशीद 15 रन पर नाबाद हैं. भारत को अब जीत के लिए 210 गेंद पर 150 रन की जरूरत है. भारत: 40/1

हरनूर-रशीद ने संभाला
ओपनर हरनूर सिंह और उप कप्तान शेख रशीद ने भारत को शुरुआती झटकों से काफी हद तक उबार लिया है. इन दोनों ने टीम को 33 रन तक पहुंचा दिया है. पहले पावरप्ले यानी 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 33 रन है.

भारत को पहले ही ओवर में झटका
भारत को पहले ही ओवर में झटका लग गया है. जोशुआ बॉयडन ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर अंगकृष रघुवंशी को 0 पर चलता कर दिया है. भारत: 0/1

भारत को 190 रन का लक्ष्य 
भारत को 190 रन का लक्ष्य मिला है. चार बार विश्व कप जीत चुके भारत के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा है. लेकिन क्रिकेट का खेल कब करवट बदल ले, यह कोई नहीं जानता.

इंग्लैंड 189 पर ढेर
इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया है. उसे 10वां और आखिरी झटका राज बावा ने दिया. उन्होंने जोशुआ बॉयडन को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड: 189/10

इंग्लैंड को नौवां झटका
इंग्लैंड ने नौवां विकेट भी गंवा दिया है. इस बार भी विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम रवि कुमार है. उन्होंने थॉमस एस्पिनवाल को आउट किया. इंग्लैंड: 185/9

इंग्लैंड को आठवां झटका
इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. जेम्स रियू नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर पैवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रवि कुमार ने आउट किया. रियू ने 95 रन की पारी खेली. इंग्लैंड: 184/8

इंग्लैंड की 50 रन की साझेदारी
इंग्लैंड मैच में 50 रन की साझेदारी कर सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रहा है. जेम्स रियू और जेम्स सेल्स क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 141 रन हो गया है.

इंग्लैंड को सातवां झटका
इंग्लैंड ने मैच में अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया है. उसके विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स होरटन को कौशल तांबे ने आउट किया. इंग्लैंड: 91/7

राज बावा ने लगाया गेंद से चौका
राज बावा ने फाइनल में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए मैच में चौथा विकेट ले लिया है. उन्होंने रेहान अहमद को तांबे के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड: 61/6

राज ने झटका तीसरा विकेट

राज बावा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच में अपना तीसरा विकेट ले लिया है. उन्होंने विलियम लक्सटन के बाद जॉज बेल को भी विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों लपकवाया. बेल खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड: 47/5

रवि के बाद राज का डबल

रवि कुमार के बाद राज बावा ने भी मैच में अपना दूसरा विकेट ले लिया है. उन्होंने विलियम लक्सटन को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों लपकवाया. इंग्लैंड: 47/4

भारत को तीसरी कामयाबी
रवि कुमार के बाद मैच में राज बावा का जादू देखने को मिल रहा है. पहले चेंज के बाद बॉलिंग करने आए राज बावा ने भारत को तीसरी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने जॉर्ज थॉमस को आउट कर दिया है. इंग्लैंड: 37/4

Ravi Kumar first wicket @BCCI Twitter 1a

रवि को एक और विकेट
भारत को दूसरी कामयाबी के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा. इस बार भी रवि कुमार ने विकेट लिया. उन्होंने अपने दूसरे और मैच के चौथे ओवर में इंग्लिश कप्तान टॉम प्रेस्ट को बोल्ड कर दिया. इंग्लिश कप्तान खाता भी नहीं खोल सके. अभी इंग्लैंड का स्कोर 18 रन है.

भारत को पहली कामयाबी
भारत ने मैच के दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड को झटका दे दिया है. भारत को यह कामयाबी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने दिलाई. रवि ने अपने पहले ही ओवर में जैकब बेथल को चलता कर दिया. अभी इंग्लैंड का स्कोर 4 रन है.

लाइव ब्लॉग यहां पढ़ें: Ind vs Eng live score, U19 World Cup Final: भारतीय टीम में एक भी बदलाव नहींं 

भारत की प्लेइंग-11: हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख राशिद (उप कप्तान), यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना, राजवर्धन हेंगारगेकर, विक्की ओस्तवाल और रवि कुमार.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रीस्ट ( कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स होर्टन, थॉमस एस्पिनवाल, जेम्स सेल्स, जोशुआ बॉयडेन.

इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीता
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का फाइनल एंटीगा के नॉर्थ साउंड ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया.

Tags: India under 19, Raj Bawa, Ravi Kumar, Under 19 World Cup, Under-19 World Cup 2022

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj