Indian Army Tests 155 mm Guns At Pokhran Range

Last Updated:July 25, 2025, 19:23 IST
पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने स्वदेशी 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद का सफल परीक्षण किया. Konark Corps के जवानों ने साबित किया कि देश आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ रहा है.155 मिमी तोप के गोलों की गूंज से थर्रा उठा इलाका.
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने पोकरण में 155 मिमी तोपों का सफल परीक्षण किया.Konark Corps ने स्वदेशी गोला-बारूद का परीक्षण किया.स्वदेशी नाग मिसाइल का जनवरी में सफल टेस्ट हुआ.राजस्थान के पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने एक बार फिर ताकत का शानदार प्रदर्शन किया. Konark Corps के जवानों ने स्वदेशी 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद का परीक्षण कर यह साबित कर दिया कि देश अब आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. यह फायरिंग न सिर्फ़ टेक्नोलॉजी का टेस्ट थी, बल्कि यह संदेश भी था कि सेना हर मोर्चे पर तैयार है.
पोकरण की रेत पर लाउड, लेथल और अनमैच्ड भारतीय ताकत का नजारा था. कोणार्क गनर्स ने साबित कर दिया कि भारतीय सेना सिर्फ़ रक्षा नहीं करती, बल्कि रणनीतिक बढ़त भी हासिल करती है. यह परीक्षण रणनीतिक रूप से बेहद अहम था. इससे न सिर्फ़ सेना की मारक क्षमता बढ़ी है, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी नई ऊर्जा मिली है.
‘मेक इन इंडिया’ का यह मॉडल अब युद्धक्षेत्र में भी प्रभावशाली रूप ले रहा है. हर एक फायर ने यही कहा, हम तैयार हैं. पोकरण एक बार फिर गवाह बना, भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति का.
जनवरी में हुआ था स्वदेशी ‘नाग’ मिसाइल का सफल टेस्ट
भारत ने पोकरण में ही अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल टेस्ट किया था. यह टेस्ट जनवरी में किया गया था. इसके दौरान मिसाइल ने तीन अलग-अलग लक्ष्यों को पूरी सटीकता के साथ ध्वस्त किया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नाग मिसाइल अब भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से अपने लक्ष्य पर प्रहार करती है और चार किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन को मात्र 17-18 सेकंड में नेस्तनाबूद कर सकती है.
Deepak Verma
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
फायर! कांपती जमीन और आसमान में गूंजता धमाका… जब पोकरण में गरजी 155mm की तोपें