Bjp Declare Election Incharge – राजेन्द्र राठौड़ जयपुर, वासुदेव देवनानी संभालेंगे जोधपुर जिला

rajendra
— भाजपा ने छह जिलों के पंचायत चुनावों के लिए लगाए प्रभारी, सह प्रभारी
— जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, दौसा में होंगे पंचायत चुनाव
अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।
प्रदेश के छह जिलों में पंचायत चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। भाजपा ने छह जिलों में चुनाव को देखते हुए प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है। यह सभी अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और टिकट देने से लेकर गुटबाजी को खत्म करने का काम करेंगे। पार्टी ने जयपुर जिले का जिम्मा उपनेता प्रतिपख राजेन्द्र राठौड़ को दिया है, जबकि वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को जोधपुर जिले का जिम्मा सौंपा गया है।
किसको कहां प्रभारी-सह प्रभारी लगाया
जिला- जयपुर
प्रभारी- राजेन्द्र राठौड़
सह प्रभारी- हरिराम रणवा, ओ पी यादव
जिला- भरतपुर
प्रभारी- अरुण चतुर्वेदी
सह प्रभारी- मनोज राजोरिया, वीरमदेव सिंह जैसास
जिला- दौसा
प्रभारी- प्रभु लाल सैनी
सह प्रभारी- अभिनेष महर्षि, गोवर्धन वर्मा
जिला- सवाई माधोपुर
प्रभारी- मदन दिलावर
सह प्रभारी- अशोक सैनी, अभिमन्यू राजवी
जिला- जोधपुर
प्रभारी- वासुदेव देवनानी
सह प्रभारी- माधोराम चौधरी, जोगेश्वर गर्ग
जिला-सिरोही
प्रभारी- नारायण पंचारिया
सह प्रभारी- अविनाश गहलोत, श्रवण बंजारा