दिल्ली में 12 अगस्त से पार्सल बुकिंग बंद होने से मत हों परेशान, इस तरह होगा आपका काम

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों से पार्सल की बुकिंग बंद कर दी है. 12 से 15 अगस्त तक किसी भी राज्य से दिल्ली सामान न आएगा और न ही भेजा जाएगा. इस वजह से कारोबारियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है, लेकिन एक विकल्प जरूर है, जिससे दूसरे राज्यों से सामान आ-जा सकता है. यहां जानें.
मौजूदा समय राजधानी से देश के विभिन्न राज्यों के बीच रोजाना हजारों टन पार्सल की आवाजाही होती है. पांच प्रमुख स्टेशनों में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला शामिल हैं. सबसे ज्यादा माल की बुकिंग नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली से होती है. ट्रेनों से सामान भेजना सड़क मार्ग से सस्ता पड़ता है. इसलिए कारोबारी ट्रेन से माल भेजते हैं.उत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार 12 से 15 अगस्त के बीच यात्री अपने साथ तय सीमा के अनुसार लगेज ले जा सकते हैं. स्टेशनों में 15 अगस्त को रात 12 बजे के बाद दोबारा से बुकिंग शुरू होगी.
यह हो सकता है विकल्प
दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर बुकिंग बंद है लेकिन आसपास के एनसीआर के शहरों में बुकिंग बंद नहीं है. इनमें गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम ऐसे स्टेशन से जहां पर तमाम शहरों को जाने और आने वाली ट्रेनें रुकती हैं. इस दौरान लोग इन स्टेशनों तक सड़क मार्ग से सामान पहुंचा सकते हैं. इसके बाद बुकिंग कराकर देश के तमाम शहरों तक माल भेज सकते हैं.
पार्सल की जांच अभी से शुरू
रेलवे स्टेशन पर पार्सल में कोई संदिग्ध चीज न हो, इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ स्टेशनों में रखे पार्सल की मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे हैं. ताकि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पार्सल से कोई संदिग्ध चीज दिल्ली न पहुंच सके.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 14:01 IST