Diwali and Chhath Festival । Railway Latest News । IRCTC । Jaipur Railway Station। जयपुर रेलवे स्टेशन समाचार

Last Updated:October 14, 2025, 10:16 IST
Diwali and Chhath Festival : दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए इस बार जयपुर रेलवे स्टेशन पर बड़े बदलाव किए गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए NWR ने जयपुर जंक्शन पर यात्रियों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया है. अब जिसकी ट्रेन जाने में 15 से 20 मिनिट का समय होगा वहीं रेलवे स्टेशन के भीतर प्रवेश कर सकेगा.
ख़बरें फटाफट
जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है.
जयपुर. दीवाली और छठ के त्योहार के चलते जयपुर जंक्शन पर हर साल की तरह इस साल भी बेशुमार भीड़ उमड़ रही है. दीवाली के फौरन बाद छठ का पर्व भी आएगा. लिहाजा पिछले समय से सीख लेते हुए इस बार रेलवे प्रशासन ने जयपुर जंक्शन पर भीड़ को रोकने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाए हैं. अगर कोई यात्री जयपुर जंक्शन से सफर कर रहा है और वो ट्रेन छूटने से 1 या 2 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंच गया है तो उसे भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जयपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
नई व्यवस्था के तहत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जंक्शन के बाहर ही बड़ा टैंट लगाया गया है. वहां यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. वे ट्रेन का समय होने पर ही रेलवे स्टेशन के भीतर जा सकते हैं. दीपावली और छठ को देखते हुए जयपुर जंक्शन पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को भी फिलहाल रोक दिया गया है ताकि सिविल वर्क की वजह से यात्रियों को परेशानी ना उठानी पड़े. भीड़भाड़ के कारण कोई हादसा ना हो इसका भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
RPF के साथ साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई हैइसके साथ ही इस बार RPF के साथ साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई है. 28 अक्टबूर तक कोई भी परिजन अपने यात्रियों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के भीतर नहीं जा सकेगा. अब केवल यात्री ही रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकेंगे. ये तमाम इंतजाम रेलवे ने इसलिए किए हैं ताकि भगदड़ की स्थिति ना बने. यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर बने टैंट में ही अपनी ट्रेनों का का इंतजार कर रहे हैं और समय होने पर अंदर जा रहे हैं.
भीड़ को कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल हो रहा हैहालांकि रेलवे प्रबंधन ने अपने स्तर पर तमाम इंतजाम कर दिए हैं लेकिन अभी भी बेतहाशा भीड़ उमड़ रही है. उसे कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल हो रहा है. हर कोई त्योहार के समय पर अपने राज्य, शहर या गांव पहुंचना चाहता है. ऐसे में 28 अक्तूबर तक ये व्यवस्था कितनी टिक पाती है ये देखने वाली बात होगी. हालात को देखते हुए रेलवे प्रबंधन पूरे अलर्ट मोड पर है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 10:12 IST
homebusiness
जयपुर जंक्शन पर हुए बड़े बदलाव, 28 अक्टूबर तक नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट