Rajasthan
Non-invasive therapy promising for liver cancer patients | लिवर कैंसर रोगियों के लिए वरदान होगी नॉन-इनवेसिव थेरेपी

जयपुरPublished: Dec 26, 2023 03:53:49 pm
एक नई नॉन-इनवेसिव थेरेपी से भारत में प्राथमिक लीवर कैंसर के सबसे आम प्रकार हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा के रोगियों को लाभ हो सकता है।
ग्लोबोकैन इंडिया 2020 की रिपोर्ट के अनुसार हर साल हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (एचसीसी) के 30,000 से अधिक नए स्थानीय मामलों को डायग्नोस किया जाता है। जिससे यह भारत में कैंसर का 10वां सबसे आम कारण बन जाता है। इसकी उच्च मृत्यु दर इसे देश में कैंसर से संबंधित मौतों का आठवां सबसे आम कारण बनाती है।