Weather News: IMD Heavy Rain Alert In 48 Hours Monsoon Forecast | Weather News: 48 घंटे में होगी भारी से अतिभारी बारिश, मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए दी चेतावनी

Weather Update: बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सजज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई।
जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। Weather Update: बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सजज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। वहीं सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से आरंभ मूसलाधार बारिश का दौर रातभर बना रहा। सोमवार को भी दिनभर हल्की बरसात हुई।
Heavy Rain: मानसून की धमाकेदार एंट्री, 21 से 26 अगस्त तक भयंकर बारिश का Alert
वहीं उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5, उदयसागर में 3, मदार-बागोलिया में 2-2, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। करीब एक माह बाद एक साल इतनी मात्रा में बरसात हुई है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही। इसके अलावा भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के जिलों में भी हल्की बरसात हुई।
राजस्थान में यहां मानसून ने बरसाई मेहर, छह इंच से अधिक बारिश, बांध के छह गेट खोले
आज 11 जिलों में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 11 जिले अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा व सवाई माधोपुर में भारी व अतिभारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। सिस्टम का असर बुधवार को भी बना रहेगा। ऐसे में 48 घंटे तक बारिश का असर बना रहेगा।