World
Earthquake of magnitude 5.2 shakes Papua New Guinea | पापुआ न्यू गिनी में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.2 तीव्रता

नई दिल्लीPublished: Oct 25, 2023 03:31:34 pm
Earthquake In Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में आज भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 रही।
Earthquake in Papua New Guinea
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। अलग-अलग जगहों पर हर दिन एक से ज़्यादा भूकंप के मामले देखे जाते हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया मामला जुड़ गया है। यह भूकंप पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। गुआम में दो दिन पहले ही 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। आज आया भूकंप पापुआ न्यू गिनी के लाई (Lae) से 54 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, बुधवार, 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर आया।