Rajasthan News Live : वोकेशनल टीचर भर्ती में फर्जीवाड़ा! मंदिर के महंत पर कातिलाना हमला, सड़ने लगा अजमेर

Last Updated:March 23, 2025, 09:14 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान में वोकेशनल टीचर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा किए जाने के आरोप लगे हैं. दौसा में साधु की हत्या के बाद अब झुंझुनूं में एक मंदिर के महंत पर कातिलाना हमला किया गया है. सफाईकर्मियों…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की अपडेट.
हाइलाइट्स
वोकेशनल टीचर भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं.झुंझुनूं में मंदिर के महंत पर कातिलाना हमला हुआ.सफाईकर्मियों की हड़ताल से अजमेर में गंदगी फैली.
Rajasthan News Live : राजस्थान में वोकेशनल टीचर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा किए जाने का गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप बेरोजगार यूनियन के नेता देवेंद्र शर्मा ने लगाये हैं. उनका आरोप है कि निजी कंपनियों के दलाल वोकेशनल टीचर लगावा रहे हैं. इसके लिए एक से डेढ़ लाख रुपये में सौदा किया जा रहा है. समसा ने इसे पूरी तरह से निजी कंपनियों के भरोसे छोड़ दिया है. निजी कंपनियों के दस्तावेज सत्यापन पर सवाल उठ रहे हैं. बेरोजगारों का आरोप है कि मिलीभगत से व्यासायिक टीचर लगाए जा रहे हैं. कंपनियों की ओर से दस्तावेज सत्यापन में लीपापोती की जा रही है.
Jhunjhunu News Live : मंदिर के महंत पर हमलावरों ने किया कातिलाना हमलाझुंझुनूं के लोहार्गल में चेतन दास की बावड़ी मंदिर के महंत गोपाल दास पर शनिवार को जानलेवा हमला कर दिया गया. हमलावरों ने मंदिर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. मारपीट के घायल दो लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. हमलावरों ने मंदिर के मकान के गेट को तोड़कर सामान को खुर्द-बुर्द कर दिया. आरोपी महंत से मारपीट कर उनका मोबाइल भी छीन ले गए. आरोप है कि मंदिर की जमीन हड़पने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मंदिर पुजारी गोपाल दास ने इस संबंध में गोठड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
Ajmer News Live : सड़ने लगा अजमेर, पूरे शहर में गंदगी ही गंदगीस्मार्ट सिटी अजमेर कचरे से अब सड़ने लग गई है. अजमेर में बीत छह दिन से नगर निगम के अस्थाई सफाई कर्मचारी की हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मियों के कार्य बहिष्कार के शहर में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ गई है. पूरे शहर में गंदगी का आलम देखने को मिल रहा है. ये सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं ठेकेदार पर कम वेतन देने का भी आरोप लगाया जा रहा है. इसके कारण उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रह बंद कर दिया है. शहर में लगभग 2000 अस्थाई सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
राजस्थान: वोकेशनल टीचर भर्ती में फर्जीवाड़ा! मंदिर के महंत पर कातिलाना हमला