Ganja was being carried in scooty, police caught | स्कूटी में ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने दबोचा
बड़ी संख्या में गांजा बरामद
जयपुर
Published: June 03, 2022 04:33:32 pm
डीएसटी जयपुर उत्तर और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा ले जा रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 किलो 260 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने अवैध गांजे के लिए काम में ली जाने वाली स्कूटी को भी जब्त कर लिया हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर शहर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशा करने और बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी महेन्द्र गुप्ता, थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील, जिला स्पेशल टीम उत्तर के प्रभारी रामफूल मीणा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। 2 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पापड़ वाले हनुमान मंदिर के पास तीन आरोपी गांजे के साथ खड़े हुए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां खड़े आरोपियों से पूछताछ करने के बाद तलाशी ली तो उनके पास से 8 किलो 260 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुजानगढ़ चुरु हाल मुरलीपुरा निवासी प्रेमसुख (32) पुत्र प्रहलाद राय, शिव कॉलोनी विद्याधर नगर निवासी ओमप्रकाश कुमावत (35) पुत्र मुरलीधर कुमावत और करौली हाल किशबाग भट्टा बस्ती निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू बन्ना (24) पुत्र देवी सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा बरामद कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आए थे और यहां कितने रुपयों में बेचा करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारियां इकट्ठा कर रही हैं।

स्कूटी में ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने दबोचा
अगली खबर