Sheetala Ashtami: Know who is Goddess Sheetala why worshipped only on Basyoda

Last Updated:March 19, 2025, 18:31 IST
शीतला माता को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है. इस देवी का वाहन गधा है. मान्यताओं के अनुसार, यह देवी चेचक, घाव, घुन, फुंसी और त्वचा की बीमारियों को ठीक करती हैं. शीतला माता मंदिर का कनेक्शन महाभारत काल से भी …और पढ़ेंX
title=देवी पार्वती का अवतार है मां शीतला
/>
देवी पार्वती का अवतार है मां शीतला
हाइलाइट्स
शीतला माता को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है.शीतला माता मंदिर जयपुर से 40 किमी दूर चाकसू में है.मंदिर में बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग होती है.
जयपुर:- शीतला अष्टमी का त्योहार 22 मार्च को है. ऐसे में आज हम आपको शीतला माता के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जो बेहद चमत्कारी है. इस माता के दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर और कई बड़े नेता भी आते रहते हैं. शीतला अष्टमी के समय इस मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ता है. बताया जाता है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है.
राजधानी जयपुर से 40 किलोमीटर दूर चाकसू कस्बे में यह शीतला माता का मंदिर मौजूद है. इस मंदिर की बनावट प्राचीन समय की है. शीतला माता को जयपुर की कुलदेवी कहा जाता है. इस देवी को पूरे साल ठंडे पकवानों का ही भोग लगता है. इसके अलावा बास्योड़ा के त्यौहार पर इसी देवी की पूजा की जाती है.
देवी पार्वती का अवतार हैं मां शीतलाशीतला माता को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है. इस देवी का वाहन गधा है. मान्यताओं के अनुसार, यह देवी चेचक, घाव, घुन, फुंसी और त्वचा की बीमारियों को ठीक करती हैं. शीतला माता मंदिर का कनेक्शन महाभारत काल से भी रहा है. बताया जाता है कि वर्तमान शीतला माता मंदिर की जगह पर ही द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को शिक्षा दी थी. स्कन्द पुराण में भी इस मंदिर से जुड़ी कई बातें बताई गई है. मान्यता के अनुसार, ब्रह्मा जी ने शीतला माता को दुनिया को आरोग्य रखने का वरदान दिया था.
चिकन पॉक्स जैसी बीमारियों को माता करती ठीकलोगों की आस्था के अनुसार, शीतला माता अपनी भक्तों की बीमारियों से रक्षा करती हैं. जो भक्त इस माता की पूजा आराधना करता हैं, उसे चेचक, खसरा, बड़ी माता और छोटी माता (चिकन पॉक्स) जैसी बीमारियां नहीं होती और अगर हो भी जाए, तो माता के मंदिर में फेरी लगाने के बाद जल्दी ही छुटकारा मिलता है. इसलिए शारीरिक बीमारियों से बचने के लिए साल में एक बार शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा की जाती है. इस समय इस देवी को एक दिन पुराने ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है.
मंदिर में बॉलीवुड फिल्मों की भी होती शूटिंगआपको बता दें कि चाकसू में स्थित शीतला माता मंदिर में बॉलीवुड फिल्मों में भक्ति के गानों की भी शूटिंग होती है. मुख्य रूप से यहां पर 1991 में सुपर हिट फिल्म बंजारन फ़िल्म की शूटिंग भी हुई थी. बंजारन की शूटिंग के लिए मंदिर में ऋषि कपूर और श्रीदेवी शीतला माता के मंदिर में आकर माता से फिल्म के कामयाबी की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई थी. इसके अलावा काला गोरा, धर्म कांटा, बंधन सहित अनेकों फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 18:31 IST
homedharm
कौन हैं देवी शीतला और बास्योड़ा पर ही क्यों होती है पूजा? जानें मान्यता
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.