लखनऊ सुपर जायंट्स की हार पर जहीर खान ने पिच को ठहराया जिम्मेदार.

Last Updated:April 02, 2025, 13:14 IST
Zaheer Khan ने लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद इकाना स्टेडियम की पिच पर नाराजगी जताई और कहा कि पिच पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार की थी. उन्होंने घरेलू प्रशंसकों की निराशा पर भी चिंता व्यक्त की.
जहीर खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली: तीन मैच में से दो हार चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से मिली पराजय के बाद इकाना स्टेडियम की पिच की पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर ने इसे तैयार किया है. असमान उछाल वाली पिच पर 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह के 34 गेंद में 69 रन की मदद से आठ विकेट से जीत दर्ज की.
जहीर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं इसलिए थोड़ा निराश हूं कि यह घरेलू मैच था और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलता है. इस लिहाज से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है. ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे.’
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने से पहले मुंबई इंडियंस के क्रिकेट विकास वैश्विक प्रमुख रहे जहीर ने कहा कि इस वजह से घरेलू प्रशंसकों को अपनी टीम को जीतते देखने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘इस पर बात करनी होगी. मेरे लिए यह नई टीम है, लेकिन उम्मीद है कि आगे से किसी मैच में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं. वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर आए थे.’
जहीर ने कहा कि हार के बावजूद उनका फोकस नतीजों की बजाय प्रक्रिया पर रहेगा. उन्होंने कहा, ‘यह सत्र का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सत्र में कैसी है. हम प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं, नतीजों पर नहीं. हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा.’
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों की चोटों को लेकर वह चिंतित नहनीं है और अच्छी बात यह है कि हार के बावजूद टीम ने प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन हमारी टीम ने इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिए हैं. पहले दो मैचों में हमने 18 विकेट चटकाए. इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है. आप टीम में लीक से हटकर सोच, जुझारूपन, जीत की भूख देखना चाहते हैं और हम प्रशंसकों को यही देना चाहते हैं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 13:14 IST
homecricket
हार के बाद लखनऊ की पिच पर भड़के जहीर, कहा- ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर.